छोटा चंदन की तलाश में जुटी पुलिस
- एसएसपी ने की एसओ तिवारीपुर से बात
- धमकी, रंगदारी के मामले में तेजी से होगी कार्रवाई GORAKHPUR: तिवारीपुर एरिया के सूर्यकुंड निवासी एलआईसी एजेंट से रंगदारी मांगने वाले की तलाश शुरू हो गई। खुद को छोटा चंदन बताकर किसी ने एलआईसी एजेंट से रंगदारी मांगी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार ने एसओ को कार्रवाई का निर्देश दिया। एसओ को भी बदमाश ने दी धमकीसूर्यकुंड मोहल्ले में एलआईसी एजेंट गिरीश चंद रहते हैं। उनके मोबाइल पर कोई फोन करके पांच लाख मांग रहा था। फोन करने वाला खुद को सेकेंड चंदन सिंह बता रहा था। वेंस्डे दोपहर एलआईसी एजेंट ने इसकी जानकारी एसओ तिवारीपुर को दी। इसी दौरान अचानक फिर उसका फोन आ गया। एलआईसी एजेंट ने मोबाइल देकर एसओ से बात कराई। फोन करने वाले एसओ को भी अर्दब में ले लिया। उसकी बातों से एसओ भी दंग रह गए।
एसएसपी ने कहा कि बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाहीरंगदारी मांगे जाने के मामले की जानकारी एसएसपी को हुई। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया। एसओ तिवारीपुर राजीव सिंह से बात करके एसएसपी ने अपराधियों को पुलिस का संदेश देने को कहा। रंगदारी, धमकी को देखते हुए पुलिस ने एलआईसी एजेंट की सुरक्षा बढ़ा दी है। एसएसपी ने इस मामले में ख्ब् घंटे के भीतर कार्रवाई का रिजल्ट देने को कहा। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस हरकत में आ गई। देर रात पुलिस ने धमकाने वाले का पता भी लगा लिया।
धमकी देने, रंगदारी मांगने वाले की तलाश की जा रही है। पुलिस जल्द ही उसको अरेस्ट कर लेगी। इसके लिए पुलिस टीम काम कर रही है। राजीव सिंह, एसओ तिवारीपुर