थाने से छूटे मनबढ़, चलता रहा आर्केस्ट्रा
- पुलिस वालों पर किया हमला, नहीं हुआ मुकदमा
GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के बांसथान मेला में रविवार की रात आर्केस्ट्रा के दौरान मारपीट, फायरिंग करने वाले युवक देर रात थाने से छूट गए। नेताओं के दबाव में पुलिस ने उनको बा-इज्जत घर भेज दिया। रसूख के चलते उनके खिलाफ अवैध असलहा रखने की कार्रवाई भी पुलिस नहीं कर सकी। मेले में तमंचा लेकर डांस करने की कीमत चुका कर किशोर भी घर चला गया। दरोगा-सिपाहियों से भिड़े थे युवकबांसथान मेला में रविवार की रात मनबढ़ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। गोरखनाथ क्षेत्र से लग्जरी गाडि़यों में सवार होकर आर्केस्ट्रा देखने पहुंचे युवकों ने एक युवक को पीट दिया। युवक ने मेला चौकी में शिकायत दर्ज कराई। मनबढ़ों की तलाश में दरोगा-सिपाही पहुंचे तो बवाल हो गया। युवकों ने दरोगा पर हाथ छोड़ दिया। सिपाहियों से धक्का-मुक्की करते हुए फायरिंग करके फरार हो गए। पीएसी जवानों की मदद से पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। उनकी गाडि़यों की तलाशी लेने पर अवैध असलहा, हॉकी- डंडा बरामद हुआ।
थाने पर जुटे रसूखदारएक युवक को पकड़कर पुलिस थाने पर ले गई। उनकी गाडि़यों को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। इसकी जानकारी होने पर देर रात 12 बजे गुलरिहा थाना पर नेताओं का जमावड़ा लग गया। आधा दर्जन गाडि़यों से पहुंचे नेता कार्रवाई न करने का दबाव बनाते रहे। करीब दो घंटे की बातचीत के बाद मनबढ़ों को पुलिस ने छोड़ दिया। उधर रविवार की दोपहर ऑर्केस्ट्रा में तमंचा लेकर डांस कर रहे किशोर को भी मुकदमे से निजात मिल गई। अपने अपराध की उचित कीमत चुकाकर वह चलता बना। मनबढ़ों के खिलाफ कार्रवाई न होने से सोमवार को आर्केस्ट्रा चलता रहा। मेले में अवैध शराब की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही।
गुलरिहा क्षेत्र में हुई घटना की जानकारी नहीं थी। पुलिस कर्मचारियों से भिड़ने वाले युवकों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। इसकी रिपोर्ट तलब कराएंगे। यदि किसी पुलिस कर्मचारी की शिकायत मिली तो उसके खिलाफ भी एक्शन लेंगे। हरीराम शर्मा, आईजी जोन