- एसपी सिटी ने दिया था जल्द खुलासे का आश्वासन

- सब्जी खरीदकर बाजार से घर लौट रहे थे मृत्युंजय

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : तारामंडल में सेल टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर पर हमला करने वालों का सुराग नहीं मिला। एक हफ्ते बाद भी पुलिस इस मामले में खाली हाथ है। हमला लूट के इरादे से किया गया या फिर कोई अन्य वजह रही, इसका जवाब अभी तक नही मिल सका है। असिस्टेंट कमिश्नर पर हमले के विरोध में कर्मचारियों ने एसपी सिटी से मुलाकात की। एसपी सिटी ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का आश्वासन भी दिया।

युवा थे हमलावर

सेल टैक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर मृत्युंजय कुमार तारामंडल, गौतम बिहार कालोनी में रहते हैं। आठ जनवरी की शाम करीब सात बजे वह बाजार करने गए। बाजार से घर लौटते समय कालोनी में सुनसान जगह पर बदमाशों ने हमला कर दिया। ईट से सिर पर हमला करके बदमाशों ने उनका पर्स, मोबाइल लूट लिया। पर्स में साढ़े छह हजार रुपए थे। हमलावर युवकों की उम्र करीब 25 साल रही होगी। हमले में घायल असिस्टेंट कमिश्नर को बेतियाहाता स्थित हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।

अज्ञात के खिलाफ था केस

सहायक कमिश्नर के साथ हुई घटना में दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। कैंट पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई। हमले से गुस्साए सेल टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों, कर्मचारियों ने एसपी सिटी से मुलाकात की। बताया कि स्मैकियों की वजह से गली में निकलना दूभर हो गया है। करीब 45 मिनट तक चली बातचीत में एसपी सिटी ने दोनों बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन दिया। हालांकि एक हफ्ते बाद भी कोई सुराग नही लगा सकी। विभागीय लोगों ने रंजिश में भी हमले की आशंका जताई। दोनों पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच कर रही है।

मामले की जांच तेजी से की जा रही है। जल्द ही इस मामले में पुलिस को सफलता मिलेगी।

सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive