- कैथवलिया में युवती की हत्या का मामला

- पिता ने कराया अंतिम संस्कार, प्रधान के भरोसे पुलिस

GORAKHPUR : खोराबार एरिया के कैथवलिया में युवती की हत्या के घरवालों ने की। युवती अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी थी। बात न मानने से नाराज घरवाले उसका मर्डर करके फरार हो गए। सैटर्डे को युवती की डेड बाडी का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी को पिता को सुपर्द कर दिया। अफसरों को मामले की सूचना देने के बजाय एसओ और चौकी प्रभारी ने प्रधान पर भरोसा जताया। अफसरों ने मामले की जांच शुरू करा दी है।

गला दबाकर ली गई रंभा की जान

खोराबार एरिया के छोटकी कैथविलया निवासी रामदरश की बेटी रंभा की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। फ्राइडे मार्निग उसकी डेड बाडी कमरे में मिली। पब्लिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बाडी को कब्जे मे ले लिया। युवती की मौत के बाद उसके घरवालों फरार हो गए। युवती का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। घटना के बाद प्रेमी के घरवाले भी गायब मिले। सैटर्डे को डेड बाडी का पोस्टमॉर्टम हुआ। डॉक्टरों ने बताया कि गला घोंटकर युवती को मारा गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आनर किलिंग की पुष्टि हो गई लेकिन किसी को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया। लोगों का कहना है कि जिद पर अड़ी होने से युवती का मर्डर किया गया।

ग्राम प्रधान के भरोसे रह गई खोराबार पुलिस

सैटर्डे मार्निग कैथवलिया के प्रधान ने पुलिस की मदद की। युवती के पिता को कहीं से खोजकर जगदीशपुर चौकी पर ले जाया गया। चौकी प्रभारी से मिलने के बाद पिता रिश्तेदारों के साथ पोस्टमॉर्टम हाउस चला गया। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने डेड बाडी को पिता को सुपुर्द कर दिया। डेड बाडी लेकर पिता और अन्य लोग कहीं चले गए। देर शाम इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को हुई। अफसरों ने पूछताछ शुरू की तो चौकी प्रभारी, एसओ की कार्रवाई से दंग रह गए। एसओ ने बताया कि प्रधान ने रामदरश को लाने की बात कहीं है। इतना सुनने के बाद अफसरों ने माथा पीट लिया। ऑनर किलिंग के मामले को देखते हुए एसओ और चौकी प्रभारी की लापरवाही जांच भी शुरू करा दी।

तहरीर का इंतजार करती रही पुलिस

ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार था। पूछे जाने पर जिम्मेदार लोगों ने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली, इस वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद सवाल यह उठा कि बिना सूचना के तो पुलिस पहुंची नहीं। कंट्रोल रूम को दी गई सूचना के बाद कार्रवाई हुई। ऐसे में अब किस तरह की तहरीर का इंतजार पुलिस कर रही है?

युवती का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। घटना के संबंध में पुलिस की जांच जारी है। फैमिली मेंबर्स से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive