घूस लेते गिरफ्तार धराया दरोगा
GOLA BAZAR जानीपुर गांव के एक व्यक्ति की शिकायत पर सतर्कता विभाग की टीम ने गोला थाना पहुंच कर दरोगा राजेन्द्र पांडेय को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दहेज उत्पीड़न के केस में समझौता होने बाद भी उक्त दरोगा परिवार को परेशान कर रहा था।
जेल भजने की दी धमकीजानीपुर गांव निवासी राजेश भाटिया के भाई बृजेश की पत्नी प्रतिमा ने परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। मामला गोरखपुर पारिवारिक न्यायालय में चल रहा था। कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में समझौता हो गया था, जिसकी कॉपी गोला थाना पर भी पहुंच गई थी। इस बात की जानकारी दरोगा राजेन्द्र को हुई तो वह घर पहुंचा। उसने परिजनों से कहा कि वह मामले की विवेचना कर रहा है। आरोप है कि समझौते के कागजात दिखाने पर भी उसने 10 हजार रुपए की मांग कर दी। पैसे ना देने पर जेल भेजने की धमकी देने लगा। इसके बाद भी वह लगातार परिवार वालों को फोन कर पैसे की मांग करता रहा।
जाल बिछा पकड़ापीडि़त ने दो अगस्त को पुलिस अधीक्षक सतर्कता गोरखपुर को एक शिकायती पत्र दिया। जिसकी जांच गोपनीय तरीके से विभाग ने कराई। मामला सही मिलने पर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कुश सौरभ के निर्देश पर टीम गोला थाने पहुंची। इस दौरान दरोगा पैसे के लिए पीडि़त के पास कई बार फोन भी कर चुका था। पीडि़त दरोगा के आवास पर दस हजार रुपए देने पहुंचे। इसी दौरान टीम ने दरोगा को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम में निरीक्षक राजहंस शुक्ल, अशोक सिंह, रामदयाल चौहान, विजय सिंह आदि लोग शामिल रहे।