डीआईजी के आदेश पर दर्ज किया केस
- जमीनी विवाद में मारपीट व लूटपाट का मामला
JHANGHA: झंगहा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा मटियरा में 26 व 27 मार्च को हुए मारपीट व लूटपाट के मामले में पुलिस ने शनिवार को केस दर्ज कर लिया। इस संबंध में तहरीर दिए जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। इस पर पीडि़त ने डीआईजी से गुहार लगाई। डीआईजी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज किया। निर्माण पर मांगी रंगदारीविशुनपुर मटियरा निवासी उमेश निषाद पुत्र श्रीपति राज निषाद ने रानापार कपरफोरवा मेन रोड पर .72 हेक्टेयर जमीन रजिस्ट्री कराई है। 26 मार्च को उमेश उस पर निर्माण करा रहे थे। रानापार निवासी अजीत यादव, अनूप यादव मौके पर पहुंच गए और काम रोकवा दिया। उसी समय लालमन यादव भी धमक गए। कहा कि ये दोनों पति, पत्नी रसकारी नौकरी करते हैं। यदि 2 लाख रुपए नहीं देंगे तो निर्माण कार्य नहीं करने देंगे। इसकी सूचना उमेश ने झंगहा थाने में दी। 27 मार्च को सुबह 6.30 बजे उमेश रानापार विशुनपुरा मोड़ पर अजीत, लालमन और अनूप ने उमेश को घेर लिया। अनूप व लालमन यादव ने पक्की सडक पर पटककर मार डालने की कोशिश की। उमेश की पत्नी सुभावती बचाने गई तो लालमन अपने लड़के अशोक, अखिलेश, धीरज, भास्कर, दिलीप व संदीप को बुला लिया। ये लोग सुभावती को पीटने लगे। अनूप ने उसके कपड़े खोल दिए। आरोप है कि अजीत व अशोक ने सुभावती की इज्जत लूटने की कोशिश की। गले से सोने की चेन, अंगुठी लूट लिया। तहरीर वापस लेने की धमकी दी। उमेश ने थाने में गुहार लगाई लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया। इसके बाद डीआईजी के वहां प्रार्थनापत्र दिया। डीआईजी के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।