एटीएस के हवाले हमलावर मुर्तजा, लैपटॉप से मिले आतंकी संगठन आईएस के वीडियो
गोरखपुर (ब्यूरो) मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे पुलिस लाइन में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया। उधर, उसके परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। एटीएस की टीमें उससे लगातार जानकारी लेकर नेपाल वाया सिद्धार्थनगर गोरखनाथ मंदिर कनेक्शन में क्लू तलाश रही हैं। आरोपित मुर्तजा की पूर्व पत्नी और कुछ दिन पूर्व टूटी सगाई के बारे में अलग-अलग टीमें जानकारी जुटाने में लगी हैं। इस प्रकरण में सीनियर अफसर कोई भी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक जांच कर रहीं खुफिया एजेंसियों को मुर्तजा के लैपटॉप से आतंकी संगठन आईएस और सीरिया से जुड़े कुछ वीडियो और साहित्य मिला है। मंगलवार देर शाम मुर्तजा को लेकर एटीएस टीम घर लेकर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद टीम उसे लेकर लखनऊ चली गई। ककरवा बॉर्डर से इंडिया लौटा था हमलावर
हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी केमिकल इंजीनियर है। रविवार शाम गोरखनाथ मंदिर गेट पर पहुंचकर उसने पीएसी जवानों पर बांका से हमला कर दिया था। उसके हमले में 2 कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। उसकी हरकत को गोरखनाथ मंदिर पर आतंकी हमले की बड़ी साजिश का हिस्सा मानते हुए विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गईं। एटीएस, एसटीएफ और एनआईए ने छानबीन शुरू कर दी। इस मामले में मुर्तजा के खिलाफ गोरखनाथ थाना में दो मुकदमा दर्ज पुलिस ने सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद जांच के लिए पुलिस ने उसे हिरासत में देने की अपील कोर्ट में की। मंगलवार को शासन के निर्देश पर केस एटीएस को सौंप दिया गया। उसके पास से बरामद सामान भी एटीएस ने अपने कब्जे में ले लिया। एटीएस लगातार उससे पूछताछ कर रही है। मुर्तजा नेपाल से सिद्धार्थनगर के ककरवा बार्डर होते हुए इंडिया लौटा था। उसने रास्ते में ही बांका भी खरीदा। इसलिए मुर्तजा को लेकर एटीएस की टीम सिद्धार्थनगर भी जाएगी। उसके आने-जाने के रास्तों के अलावा हथियार खरीदने वाली दुकान की जांच भी करेगी। क्या था इरादा, जानने की कवायद में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां
गोरखनाथ मंदिर पर पहुंचकर ही घटना को अंजाम देने की पीछे मुर्तजा की क्या मंशा थी। इस संबंध में छानबीन के लिए एटीएस सहित अन्य एजेंसियां जुटी हैं। घटना के 18 घंटे पहले एटीएस के लोगों के उसके घर जाने के बाद मुर्तजा नेपाल चला गया था। वह नेपाल क्यों गया? वहां किससे मिला? उसके साथ कितने लोग जुड़े हुए हैं? मुंबई, कोयंबटूर, जामनगर, गाजीपुर, जौनपुर में उसका कनेक्शन तलाशने के लिए जांच टीमें काम कर रही है। मुर्तजा के मोबाइल, मोबाइल की छानबीन जारी है। उसके कमरे के भीतर और बैग में भी धार्मिक पुस्तकों सहित कई अन्य चीजें मिली हैं, जिनकी जांच तेजी से चल रही है। कांस्टेबल ने 2 धाराओं में दर्ज कराया था मुकदमा रविवार शाम करीब 7 बजे गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट पर पीएसी जवान गोपाल गौड़, अनिल पासवान पर धारधार हथियार से हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। सिविल लाइंस निवासी मुनीर अब्बासी के बेटे मुर्तजा की हरकत को अभी तक आतंकी साजिश का हिस्सा माना गया है। उसे जुडे हुए 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। मुर्तजा पर गोरखनाथ में धार्मिक भावना भड़काने, जानलेवा हमला करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कराया गया है। सीएम योगी ने जताई नाराजगी गोरखपुर मंदिर गेट पर हुई घटना को लेकर सीएम योगी ने अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जताई है। साथ ही दोबारा ऐसी घटनाओं की रोकथाम के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं। सीएम के निर्देश पर गोरखनाथ मंदिर सहित शहर के प्रमुख स्थल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट की सुरक्षा का प्लान नए सिरे से तैयार किया जाएगा। पूर्व पत्नी से हुई पूछताछ, जानकारी जुटाती रही टीम
मुर्तजा ने जिस दुकान से बांका खरीदा, उसने किस-किस से बातचीत की। उसके बैंक एकाउंट की छानबीन करते हुए आतंकी कनेक्शन की तलाश जारी है। मंगलवार को एक टीम ने जौनपुर पहुंचकर उसकी पूर्व पत्नी से जानकारी लेते हुए यह जानने का प्रयास किया कि दोनों के बीच रिश्ता टूटने की क्या वजह थी। मुंबई में उसके आवास, नौकरी स्थल के अलावा उपचार करने वाले डॉक्टर से भी टीमें मुर्तजा के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस ने बढ़ाई घर की निगरानी, लापरवाही में गिर सकती है गाज
मुर्तजा की हरकतों को देखते हुए उसकी और उसके परिवार की निगरानी बढ़ा दी गई है। मुर्तजा के पिता मुनीर अब्बासी के आवास पर पुलिस कर्मचारियों की तैनाती गई है। मंगलवार को एटीएस के हिरासत में जाने के बाद मुर्तजा को सघन सुरक्षा में पुलिस लाइन के भीतर रखा गया। मुर्तजा की बैरक की तरफ किसी की आवाजाही नहीं हो रही थी। जबकि परिजनों को भी अब किसी से मिलने-जुलने नहीं दिया जा रहा है। सभी लोगों को उनके घर के भीतर ही रखकर देखभाल की जा रही है। सोमवार को उसके घर पर अनाधिकृत आवाजाही को गंभीरता से लेते हुए तीन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी जारी हुए हैं। घर को खंगाला, नेपाल भेजे 8 लाख रुपए मंगलवार देर शाम एटीएम टीम मुर्तजा को लेकर उसके घर पहुंची और तलाशी ली। उसके साथ पिता मुनीर भी मौजूद रहे। एटीएस टीम ने मकान को खंगाला। इस दौरान वहां मौजूद पुराने लैपटॉप को कब्जे में लिया। इसके अलावा वहां पर एक धार्मिक पुस्तक दो भाषाओं में मिली। उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। एटीएस के सिपाहियों का सीसी फुटेज सामने के आने के बाद जांच एजेंसियां फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं। घर की तलाशी से पूर्व अब्बासी अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड ड्राइव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद एटीएस मुर्तजा को लेकर लखनऊ चली गई। उसके बैंक अकाउंट की जांच में सामने आया कि उसने नेपाल में किसी को 8 लाख रुपए भेजे थे।