चप्पे चप्पे पर निगहबानी की तैयारी
- सातवीं का जुलूस से विसर्जन तक रहेगा प्रभावी
- 13 जोन 39 सेक्टर में शहर बाटकर लगी फोर्स GORAKHPUR: त्योहारों की खुशी में खलल न पड़े। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोहर्रम और दशहरा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे की निगरानी होगी। दुर्गा पंडाल से लेकर विसर्जन तक पुलिस गली, चौराहों पर फोर्स मौजूद रहेगी। मोहर्रम में सातवीं के जुलूस से सुरक्षा प्रभावी हो जाएगी। 24 घंटे कड़ी मशक्कत के बाद एसपी सिटी के वीआईपी अनुभाग में सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार हो सका। बीएसएफ के जवान भी सुरक्षा में मौजूद रहेंगे। सबसे अधिक भीड़ वाली जगह पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी। इस दौरान एसएसपी, एसपी और प्रशासनिक अफसर मूवमेंट में रहेंगे। गैर जनपद से आई फोर्सत्योहारों में सुरक्षा के लिए पास पड़ोस के लिए जिलों से 50 सब इंस्पेक्टर बुलाए गए हैं। मंगलवार की शाम गैर जनपद से आई फोर्स को ड्यूटी दी गई। इसके अलावा जिले के फोर्स को तैनाती दी गई है। पुलिस के साथ-साथ पीएससी और बीएसएफ के जवान भी भीड़ के बीच मौजूद रहेंगे। लोकल इंटेलीजेंस यूनिट भी हर गतिविधि पर नजर रख रही है। सादी वर्दी में पुलिस कर्मचारियों को भीड़ के बीच तैनात किया गया है। इससे भीड़ की गतिविधियों पर नजर रखने में सहूलियत होगी।
शहर में नहीं आ सकेंगे किसी तरह के वाहन भीड़भाड़ को देखते हुए सिटी में किसी तरह के वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। बुधवार की शाम से प्रतिमाओं के विसर्जन तक रुट डायवर्ट कर दिया गया है। शहर के लोगों से पुलिस अपील कर रही है कि फोर व्हीलर से भीड़ वाले एरिया में जाने से परहेज करें। खासकर, उन इलाकों में जहां दशहरा मेला, मोहर्रम जुलूस और रामलीला का मंचन चल रहा है। सड़क पर सुरक्षा के लिए लिहाज से बम निरोधक दस्ता और डॉग स्कवायड को सड़कों, होटलों, चौराहों, पार्किंग सहित अन्य भीड़ वाली जगहों की चेकिंग करने को कहा गया है। इतनी फोर्स की लगी ड्यूटी 13 सीओ 39 इंस्पेक्टर, एसओ और चौकी प्रभारी 75 सब इंस्पेक्टर 03 महिला सब इंस्पेक्टर 40 महिला कांस्टेबल 750 पुरुष कांस्टेबल 16 सीसीटीवी कैमरे एक कंपनी बीएसएफ दो कंपनी पीएसी क्यूआरटी 10 फायर टैंकर 09त्योहार को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी। ड्यूटी के दौरान यदि किसी पुलिस कर्मचारी की लापरवाही मिली तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी