शाहपुर में चोरों ने डाली थी डकैती
- घरवालों के मौजूद होने से अचानक हुई भिड़ंत
- पब्लिक की मदद से बदमाशों तक पहुंची पुलिस द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: शाहपुर एरिया के बशारतपुर मोहल्ले में रिटायर बैंककर्मी के घर चोरों ने डकैती डाली थी। सूने मकान में चोरी की नीयत से घुसे चोर गच्चा खा गए। फैमिली मेंबर्स के मौजूद होने से उनके पकड़े जाने का खतरा बढ़ गया। हाथापाई-मारपीट करके चोर सामान लेकर भाग निकले। यह दावा मंडे को डकैती का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रदीप कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कॉलेज तिराहा से चार बदमाशों को पकड़ा गया। उनसे असलहे, नकदी, ज्वेलरी और चोरी की बाइक बरामद हुई है। इनमें दो युवक, बर्खास्त सिपाही के बेटे हैं। फैमिली मेंबर्स को घायल करके ले गए थे मालबशारतपुर मोहल्ले में रिटायर बैंक कर्मचारी रुद्र प्रताप सिंह का घर है। 31 मार्च की रात असलहों से लैस बदमाशों ने धावा बोला दिया। फैमिली मेंबर्स को घायल करके ज्वेलरी और नकदी लेकर बदमाश फरार हो गए। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। एसएसपी ने एसओ अनिल उपाध्याय, मोहम्मद कैशर खां, राम कृपाल, कांस्टेबल मनीष कुमार सिंह, संतोष कुमार और संजय पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी। मंडे को कुछ बदमाशों के मूवमेंट की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने स्पोर्ट्स कॉलेज के पास चेकिंग शुरू की तो चार लोगों को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने चोरी, डकैती सहित कई मामलों में शामिल होना बताया।
खाली मकान को बनाते थे निशाना बदमाशों की पहचान शाहपुर के शिवपुर सहबाजगंज चौराहा निवासी सत्यम और सुंदरम, सिकरीगंज एरिया के पाकड़घाट निवासी मनीष और कुशीनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र स्थित पोखरभिंडा निवासी सुग्रीव के रूप में हुई। पूछताछ में बदमाशों ने पुलिस को बताया कि चोरी की बाइक से मोहल्लों में रेकी करते हैं। बशारतपुर में सुंदरम उर्फ विक्की ने रेकी की। रात में 11 बजे घूमकर लौटे तो चोरी की नीयत से बशारतपुर में पहुंच गए। वहां विक्की मोड़ पर खड़ा होकर निगरानी करने लगा। मकान में पहुंचने पर मालूम हुआ कि वहां लोग आ गए हैं। चोरी के दौरान बुजुर्ग महिला की नींद खुल गई जिसके बाद मारपीट हो गई। आननफानन में जो माल मिला। उसको समेटकर चोर फरार हो गए। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि हरसेवकपुर नंबर दो चौहान टोला निवासी राजकुमार चौहान और पवन चौहान भी उनके साथ थे। पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है। मां ने कहा था रात में मत घूमोपकड़े गए सगे भाइयों सत्यम और सुंदरम उर्फ विक्की की मां ने उनको रात में घूमने से मना किया था। अक्सर दोनों अपने दोस्तों के साथ रात में घूमने निकल जाते थे। पुलिस ने दावा किया कि एक दुकानदार इन लोगों का शरणदाता है, जिसके बहकावे में आकर ये सब छोटी मोटी चोरियां करने लगे। कभी पकड़े नहीं गए इसलिए इनका मन बढ़ता चला गया। डकैती के बाद पुलिस इनकी तलाश में लगी।
डकैती का खुलासा करने वाली टीम को पांच हजार का इनाम दिया गया है। पकड़े गए युवकों का मुख्य काम चोरी है। उनके फरार साथियों की तलाश की जा रही है। प्रदीप कुमार, एसएसपी