- रुपए के लालच में पति के दोस्त पर लगाया था गायब करने का आरोप

BHITI RAVAT: सहजनवां तहसील क्षेत्र के तीवरान निवासिनी सुभावती देवी पत्‍‌नी बालकिसुन चौधरी ने थाने में तहरीर देकर पति को गायब करने का आरोप पति के मित्र पर लगाया था। इस संबंध में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देर शाम तक महिला के पति को ढूंढ निकाला। पुलिस का कहना है कि उसका अपहरण नहीं हुआ था।

बेचवा दी जमीन

तीवरान निवासिनी सुभावती का आरोप था कि उसके पति के एक मित्र ने उसके पति को गायब कर दिया है। उसने उसकी चौरी सिवान के रोड के किनारे की जमीन 12 लाख 5 हजार रुपए में किसी को बेचवा दी। पति को मिले रुपए के लालच में उसने उनको गायब कर दिया। महिला का कहना था कि 19 मई से ही पति गायब हैं। उसे डर है कि कहीं रुपए के लालच में उसके पति की हत्या न करा दी जाए। सुभावती देवी के साथ गांव से लगभग दो दर्जन लोग थाने पहुंचे थे। सुभावती ने गुहार लगाई कि वह गरीब है और उसके तीन बच्चे है। भरण पोषण मात्र खेत ही सहारा था जो वह भी बैनामा हो गया। इस मामले को देखते हुए सहजनवां पुलिस हरकत में आयी और शाम तक बालकिशुन चौधरी को ढूंढकर महिला को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि उक्त व्यक्ति का अपहरण नहीं हुआ था।

Posted By: Inextlive