- अधिकारियों संग बैठकर कर्मचारियों ने किया भोजन

- सालों बाद हुआ पुलिस लाइन में हुआ कार्यक्रम

GORAKHPUR:

पुलिस लाइन में मंगलवार की शाम कुछ बदला-बदला सा माहौल था। 24 घंटे वर्दी पहनने वाले अफसर और कर्मचारी अलग अंदाज में नजर आ रहे थे। सालों बाद शहर में बड़ा खाना का आयेाजन हुआ तो तमाम दूरियां सिमट गई। न कोई प्रोटोकाल न ही अनुशासन की कोई बंदिश। रोजाना किसी न किसी बात पर मातहतों की क्लास लगाने वाले पुलिस अधिकारी अपने कर्मचारियों को भोजन करा रहे थे। अफसरों का प्यार पाकर कर्मचारी भी अभिभूत थे। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस का एक परिवार है। व्यस्तता के नाते कोई किसी को समय नहीं दे पाता। ऐसे आयोजनों से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है।

दो दशक बाद हुआ आयोजन

पुलिस के लोगों का कहना है कि विभाग का हर काम अनुशासन की डोर में बंधा हुआ है। कई बार पुलिस कर्मचारी अपने अफसरों से दिल की बात नहीं कर पाते हैं। तमाम समस्याओं के समाधान के लिए मौके की तलाश करनी पड़ती है। किसी न किसी माध्यम से अपनी बात अफसरों तक पहुंचानी पड़ती है। ऐसे में बड़ा खाना एक ऐसा आयोजन है जिसके माध्यम से अफसर और कर्मचारी के बीच दूरी सिमट जाती है। जिले में करीब एक दशक पहले पूर्व एसएसपी आशुतोष पांडेय के कार्यकाल में इसका आयोजन किया गया था। इसके बाद ऐसा कोई मौका नहीं आया जिससे अधिकारी और कर्मचारी एक साथ बैठकर भोजन कर सकें। पुलिस नियमावली में इसका प्राविधान है कि पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी एक साथ बैठकर भोजन करें।

त्योहारों की सफलता हुआ कार्यक्रम

जिले में दशहरा और मोहर्रम एक साथ होने से पुलिस अधिकारी टेंशन में थे। शहर में रोजाना बैठक करके पुलिस अधिकारी लोगों से सकुशल त्योहार निपटाने की अपील करते रहे। हालांकि पुलिस अधिकारियों की आशंका को तब दूर हुई जब शहर के लोगों ने फसाद को फटकने नहीं दिया। त्योहारों को सकुशल निपटाने में सहयोग दिया। इस मौके पर एसएसपी रामलाल वर्मा ने अपनी ओर से बड़ा खाना का आयोजन किया। इस मौके पर आईजी मोहित अग्रवाल, कमिश्नर अनिल कुमार, डीआईजी शिव सागर सिंह, एसएसपी रामलाल वर्मा, एसपी सिटी हेमराज मीणा, एसपी ट्रैफिक डॉ। श्रीप्रकाश द्विवेदी, एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह, सीओ कैंट अभय कुमार मिश्रा, डीएन शुक्ला, अशोक पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive