- युवक ने दी नकदी, ज्वेलरी लूटने की सूचना

- महायज्ञ में दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट

युवक ने दी नकदी, ज्वेलरी लूटने की सूचना

- महायज्ञ में दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट

GORAKHPUR : GORAKHPUR : चिलुआताल एरिया के करमहा में मारपीट के दौरान युवकों ने लूटपाट की सूचना दी। लूट की सूचना से हरकत में आई पुलिस भी भौचक रह गई। मौके पर पुलिस को जल्दी बुलाने के लिए युवकों ने लूट की सूचना दे दी।

करमहा-मिर्जापुर के बीच दी वारदात की सूचना

करमहा निवासी दीपू ने लूटपाट की सूचना पुलिस को दी। बताया कि गांव के सेतू प्रसाद के परिचित झुंगिया में रहते हैं। थर्सडे मार्निग सेतू ने अपने परिचित को क्0 हजार पहुंचाने को कहा। करीब क्क् बजे वह बाइक से झुंगिया जा रहा था। करमहा और मिर्जापुर के बीच बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसको रोक लिया। असलहे के बल पर नकदी, उसके गले से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। दीपू पहले घटना की सूचना सेतू को दी। सेतू ने पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई की मांग की। दो युवकों का नाम भी बताया।

पुलिस को जल्दी बुलाने के लिए दी झूठी सूचना

सूचना पाकर चिलुआताल पुलिस पहुंच गई। जांच पड़ताल के दौरान मामला फर्जी निकला। करमहा के पास महायज्ञ का प्रोग्राम चल रहा है। वेंस्डे को कुछ युवक भिड़ गए। उनमें शामिल दीपू का गुट भारी पड़ा। थर्सडे को मौका पाकर दूसरे गुट ने दीपू को घेर लिया। इसके बाद उसने पुलिस को लूटपाट की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी युवकों को पकड़ लिया। जांच में असलियत सामने आ गई।

करमहां में किसी के साथ कोई वारदात नही हुई। मारपीट की घटना में युवक ने लूट की झूठी सूचना दे दी। आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

विजयराज सिंह, इंस्पेक्टर, एसएचओ चिलुआताल

Posted By: Inextlive