गिरफ्तारी के लिए मांगा समय
- भैरोपुर निवासी युवक की हत्या का मामला
- नगर विधायक के साथ लोगों ने किया प्रदर्शन GORAKHPUR: कैंट थाना क्षेत्र के भैरापुर निवासी विजय पासवान की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया। नगर विधायक डॉ। मोहनदास अग्रवाल की अगुवाई में लोगों ने कलेक्ट्रेट में धरना देकर कार्रवाई की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ कैंट ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक हफ्ते का समय मांगा। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेताया कि यदि अभियुक्त नहीं पकड़े गए तो पब्लिक सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। फिर से सड़क पर उतरेगी पुलिस29 दिसंबर 2015 को भैरोपुर निवासी विजय पासी की हत्या कर दी गई थी। इससे गुस्साए लोगों 30 दिसंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज के पास सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अभियुक्तों को अरेस्ट करके पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलाने को कहा। लेकिन बाद में उल्टी कार्रवाई करते हुए सड़क जाम करने वालों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने पांच अभियुक्तों को पकड़ लिया। लेकिन मुख्य अभियुक्त सहित दो को अरेस्ट नहीं कर सकी। इंजीनियरिंग कॉलेज चौकी प्रभारी की शह पर बाहर घूम रहे अभियुक्त जानमाल की धमकी दे रहे हैं। धरना प्रदर्शन में मृतक की पत्नी नीतू, देवेंद्र पासवान, शत्रुघ्न मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप, पार्षद राजेश जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।