- तीन माह के भीतर व्यापारी लौटाएगा रुपए

- जाल बिछाकर पुलिस ने किया था गिरफ्तार

GORAKHPUR: गुलरिहा एरिया के बजहा निवासी गल्ला कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाशों का पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया। दोनों के खिलाफ जानमाल की धमकी देने का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस ने दावा किया कि कारोबारी से रुपए के लेनदेन में बशारतपुर निवासी शिव प्रसाद ने दो युवकों को जिम्मेदारी सौंपी थी। दोनों पक्षों ने तीन माह के भीतर लेनदेन खत्म करने का समझौता कर लिया है।

फोन करके मांगी रंगदारी

बजहा निवासी गणेश गल्ला का कारोबार करता है। उसके मोबाइल पर फोन करके बदमाशों ने दो लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। रविवार की शाम गणेश ने एसओ गुलरिहा को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने जाल बिछाकर रंगदारी मांग रहे दो युवकों को पकड़ लिया। सोमवार की सुबह पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करती। इसके पहले कई नेताओं ने पुलिस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। दिनभर चली पंचायत के दौरान बशारतपुर निवासी शिव प्रसाद गुप्ता ने रुपए के लेनदेन का दावा किया।

वसूली के लिए लगाए दो युवक

पुलिस को शिव प्रसाद ने बताया कि गणेश ने उससे एक लाख रुपया सूद पर लिया था। शिव प्रसाद ने दावा किया कि वह रुपए नहीं लौटा रहा था। इसलिए उसने दो युवकों की मदद ली। उनके माध्यम से वह रुपए लेना चाहता था, लेकिन रंगदारी की शिकायत होने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। इसके पहले भी दोनों युवक गणेश से रुपए वसूल चुके थे। लेकिन इसकी जानकारी शिव प्रसाद को नहीं दी। उधर बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न होने को लेकर काफी चर्चा रही।

दोनों पक्षों के बीच रुपए का विवाद चल रहा था। उनके समझौता करने पर आरोपी युवकों का शांति भंग में चालान किया गया।

सुनील कुमार सिंह, एसओ, गुलरिहा

Posted By: Inextlive