Gorakhpur News : मेल डेटिंग एप से करते थे खेल, पुलिस ने पकड़े हाइटेक लुटेरे जो सुनसान जगह पर बुलाकर करते थे लूट
गोरखपुर (ब्यूरो)। पकड़े बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि अब तक तीन घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एक घटना देवरिया तो दो गोरखपुर के खोराबार में अंजाम दी थी। पुलिस ऑफिस में प्रेस कांन्फ्रेंस करते हुए एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने लुटेरों के बारे मेें विस्तार से बताया।फरार है गैंग लीडरएसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरों की पहचान गौरीबाजार सिरजम खास निवासी 20 वर्षीय विवेक यादव और 21 वर्षीय रितांशु यादव उर्फ जुगनू के रूप में हुई। गैंग लीडर राहुल मौर्या फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। जन्म दिन मनाने के बहाने बुलाते थे
अभियुक्तों द्वारा देवरिया में और दो घटना अगस्त माह में खोराबार एरिया में की गई है। इस गैंग का सरगना राहुल इंस्टाग्राम और मेल डेटिंग एप ब्लूड के जरिए लड़कों से दोस्ती करता था। इसके बाद उनसे जान पहचान बनाकर जन्म दिन मनाने के लिए सुनसान एरिया में बुलाते हैं। वहां पर राहुल अपने साथियों के साथ मिलकर पहले बुलाए गए युवक की पिटाई करते थे, फिर उससे पैसे मंगवाते थे। युवक का मोबाइल, गाड़ी अन्य कीमती सामान छिन लेते थे। खोराबार थाने की पुलिस ने शनिवार को विवेक यादव और रितांशु को अरेस्ट कर लिया है। इनके पास से 2000 रुपए, लूट की बाइक और कार बरामद हुई है। वहीं फरार राहुल की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।