- पुलिस ने डॉक्टर की कार से बरामद किए 35 लाख नगदी, सभी नोट 500 और एक हजार के

- बीआरडी में तैनात सर्जन लखनऊ से लौट रहे थे कार से, एसपी ने पीछा कर पकड़ा

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में तैनात एक सर्जन की कार से संतकबीरनगर पुलिस ने 35 लाख कैश बरामद किया। शनिवार रात लखनऊ से लौट रहे डॉक्टर की कार का पीछा कर एसपी ने खुद कार्रवाई की। बरामद रुपयों में एक हजार और पांच सौ के नोट हैं। अब इनकम टैक्स विभाग भी जांच पड़ताल में जुट गया है।

शक पर एसपी ने िकया पीछा

खजनी एरिया निवासी डॉक्टर ओपी सिंह दो माह पहले डेपुटेशन पर मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन किए हैं। शनिवार रात वह अपनी कार से लखनऊ से गोरखपुर लौट रहे थे। हाइवे पर गश्त कर रहे एसपी बस्ती शैलेश कुमार पांडेय हरैया के पास थे। उन्होंने डॉक्टर की कार रोकने का इशारा किया, लेकिन कार रोकने के बजाय डॉक्टर ने रफ्तार बढ़ा दी। शक होने पर एसपी ने कार का पीछा करके मुंडेरवा के पास रुकवा लिया। तलाशी लेने पर कार में कैश मिले तो डॉक्टर ने बताया कि 10-15 लाख रुपए हैं।

दोबारा रुकवाइर् गई कार

डॉक्टर पर भरोसा जताकर पुलिस ने जाने दिया। तभी किसी ने बताया कि कार में 35 लाख से अधिक नकदी हैं। यह जानकारी होने पर एसपी ने दोबारा कार रोकने का निर्देश दिया। खलीलाबाद की मगहर चौकी पर कार रुकवा कर एसपी ने नोटों की गिनती कराई। कार में पांच सौ और एक हजार रुपए के 35 लाख रुपए नकद मिले। कोतवाली खलीलाबाद ने कार और नकदी कब्जे में लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि चार साल पहले डॉक्टर गोरखपुर जिला अस्पताल में तैनात थे। पूछताछ करके पुलिस और इनकम टैक्स अधिकारी नकदी के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं।

Posted By: Inextlive