- फड़ से बरामद हुआ एक लाख 68 हजार

- महिला के घर में नहीं दिखाई बरामदगी

GORAKHPUR: गोरखनाथ एरिया के रसूलपुर मोहल्ले में जुआ के खेल का भंडाफोड़ हुआ। घेराबंदी करके पुलिस ने चार लोगों को अरेस्ट किया। पकड़े गए लोगों के पास से एक लाख म्8 हजार रुपए नकदी, आधा दर्जन मोबाइल हैंडसेट सहित कई सामान बरामद हुए। पकड़े गए लोगों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत पुलिस ने चालान किया।

महिला के घर के पास हुई बरामदगी

वेंस्डे इवनिंग करीब चार बजे पुलिस ने रसूलपुर मोहल्ले में कार्रवाई की। मोहल्ले की सुशीला के घर के बगल में जुआ खेल रहे लोगों को दबोचा। फड़ पर पुलिस को नकदी मिली तो अंदाजा लग गया कि काफी बड़ा गेम होता है। पकड़े गए लोगों की पहचान दीवान बाजार निवासी सैयम अहमद, पादरी बाजार के अजीत यादव और गौतम, सूर्यकुंड निवासी रोहित उर्फ पिंटू के रूप में हुई। उनके पास नकदी, एटीएम कार्ड, मोबाइल हैंडसेट सहित कई सामान बरामद हुए।

रसूख के आगे झुक गई पुलिस

एसआई कन्हैया लाल और मुंशी यादव, कांस्टेबल रविंद्र तिवारी, कांति सिंह, गिरजानंद, राघवेंद्र, उपेंद्र तिवारी, संजय पांडेय और राजीव कुमार की टीम मोहल्ले में पहुंची। पहली बार पुलिस टीम को देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे लोगों को अरेस्ट कर लिया। लोगों ने बताया कि एक चर्चित महिला जुआ खेलने की जगह मुहैया कराती है। लेकिन महिला के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस बैकफुट पर आ गई।

जुआ के अड्डे पर छापा मारकर कार्रवाई की गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इसके संबंध में जितनी भी सूचनाएं मिली है। उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive