- गोरखनाथ पुलिस ने चार चोरों को किया अरेस्ट

- चोरों के गैंग में पुलिस का एक मुखबिर भी शामिल

GORAKHPUR : सुमेर सागर से पुलिस ने चार युवकों को अरेस्ट किया। उनके पास से चोरी का माल, नकदी बरामद हुई। पकड़े गए चोरों का एक साथी धर्मशाला पुलिस चौकी के सामने फल की दुकान लगाता था। उसको देखकर पुलिसवाले भी चौंक गए। हालांकि गैंग में शामिल एक युवक पुलिस के लिए मुखबिरी करता था। चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया।

दिनदहाड़े पुलिस ने किया अरेस्ट

गोरखनाथ एसओ सदानंद सिंह, एसआई सत्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रामविलास पांडेय, अरुण कुमार, सुशील कुमार राय और धर्मवीर के साथ गश्त पर निकले। सुमेर सागर में चोरों के गैंग के मौजूद होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस चार लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर उनके पास नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए युवकों की पहचान सुमेर सागर निवासी महेश कुशवाहा, करन, तरंग टाकीज रोड निवासी मनोज और आरिफ उर्फ सैफ के रूप में हुई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि 20 सितंबर की रात नक्को शाह बाबा मजार के पास चोरी की थी।

फल बेचता था सैफ

पुलिस ने दावा किया चोरों का सरगना महेश है। करन और आरिफ उर्फ सैफ चोरी के लिए रेकी करते हैं। इसके बाद सभी लोग मिलकर दुकानों के ताले तोड़ते हैं। सैफ को देखकर पुलिस चौक गई। वह धर्मशाला पुलिस चौकी के पास फल की दुकान लगाता था। पुलिस वाले कभी कभार उससे फल लेते थे। पुलिस ने कहा चोरों ने कई अन्य जगहों पर चोरियां की हैं, लेकिन उनका मुकदमा नहीं दर्ज है।

चोरों का गैंग पकड़ा गया है। ये सभी गोरखनाथ एरिया में एक्टिव थे। उनके पास से चोरी का माल बरामद हुआ है। सैफ पुलिस चौकी के सामने फल की दुकान लगाता है।

सदानंद सिंह, एसओ गोरखनाथ

Posted By: Inextlive