रंगदारी मांगने वाले को दबोचा!
- घंटाघर के दो ज्वैलर्स को मिली धमकी
- राजघाट पुलिस ने दर्ज किया था मुकदमा GORAKHPUR: कुख्यात चंदन सिंह बनकर रंगदारी मांग रहे बदमाश पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि एक दो दिनों में पुलिस घटना का खुलासा कर देगी। हालांकि पुलिस ने किसी के पकड़े जाने की पुष्टि नहीं की है। 15 फरवरी को आया था फोनघंटाघर में ज्वेलरी शॉप चलाने वाले दो व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही थी। फोन करने वाला खुद को चंदन सिंह बताकर 12 लाख रुपए मांग रहा था। नकदी न मिलने पर उसने गोली मारने की धमकी दी। ज्वेलर्स की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुट गई। मोबाइल नंबर खंगालने पर रंगदारी मांगने वाले की पोल खुल गई। रंगदारी मांगने वाला शहर में बैठकर ज्वेलर्स को फोन कर रहा था। गुरुवार को पुलिस टीम ने कुछ संदिग्धों को उठाया। इससे मामले के खुलासे की उम्मीद बढ़ी है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।
रंगदारी मांगने के मामले में जांच चल रही है। अभी किसी को नहीं पकड़ा गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर खुलासा किया जाएगा।
मिथिलेश राय, एसओ राजघाट