ईद के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन ने कसी कमर
- ईद पर्व की शांति व्यवस्था के लिए कई एरिया में ड्रोन कैमर से हुई निगरानी
- डीएम और एसएसपी ने शहर की शांति व्यवस्था का लिया जायजा - ईद के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस अभी भी एक्टिव GORAKHPUR:ईद पर शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी तरह से कमर कस ली है। त्योहार में कोई खलल न पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन ने ईदगाहों और मस्जिदों में जहां पुलिस के सिपाहियों की तैनाती की गई है, वहीं अहम चौराहों और संवेदनशील इलाकों की सिक्योरिटी बढ़ा दी है। वहीं सिटी अतिसंवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की गई। फ्राइडे अलविदा के मौके पर डीएम रंजन कुमार और एसएसपी प्रदीप कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ शहर के अहम इलाकों में गश्त की। एसएसपी ने बताया कि शांति पूर्वक अलविदा की नमाज अदा कराने के लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी। फ्राइडे को अलविदा की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में होने के बाद अब उनकी निगाह ईद की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कराने में लगी है। सिटी की मस्जिदों और ईदगाहों पर की निगरानी के लिए पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी, जो शहर के अतिसंवेदनशील एरियाज में गश्त करेगी। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे भी एक्टिवेट हैं, जो सभी गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए रखेंगे।
कैमरे की नजर में होगा चप्पा-चप्पा त्योहारों के अवसर पर शहर की शांति व्यवस्था में किसी तरह का खलल न पड़े इसके लिए शहर की गलियों में फ्राइडे को फ्लैग मार्च किया गया। वहीं घंटाघर, रेती चौक, शाहमारूफ, तिवारीपुर, गोरखनाथ, चक्सा हुसैन सहित एक दर्जन मोहल्लों में जिला प्रशासन के नेतृत्व में भारी पुलिस फोर्स ने गश्त की। वहीं सिटी के कई एरिया में नमाज अलविदा की वजह से कई जगह रूट डायवर्ट किया गया, जिससे कि नमाजियों को किसी तरह की प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े। एसएसपी ने बताया कि सिटी के अतिसंवेदनशील एरिया में पिछले 15 दिन से लगातार नजर रखी जा रही है।