- सिटी के दर्जनों में मोहल्लों में फ्राइडे नाइट 10 बजे से गुल हुई बिजली

- पहली आंधी में बिजली विभाग ने टेक दिए घुटने

GORAKHPUR: सिटी में हुई पहली बारिश ने बिजली विभाग की तैयारियों पर पानी फेर दिया। स्थिति यह है कि आंधी शुरू होते ही सिटी के दर्जनों मोहल्लों में बिजली गुल हो गई। बिजली न होने के कारण लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए। वहीं शाहपुर एरिया में लगे भ् ट्यूबवेल से ख्ब् घंटे बाद पानी सप्लाई चालू हो पाई। सबसे अधिक परेशानी सिटी के बाहरी एरिया में रही। जहां पोल और तार तो नहीं टूटे, लेकिन दर्जनों जगहों पर सफाई और मरम्मत न होने के कारण जंफर में कार्बन जमा हो गया। जिसके कारण मोहल्लों में बिजली सप्लाई बाधित रही।

यहां तो सुबह दर्शन हुए बिजली की

बारिश के कारण सिटी के दर्जनों मोहल्लों में पूरी रात बिजली गुल रही। भैरोपुर, रानीडीहा एरिया में जंफर टूटने के कारण पूरी रात बिजली गुल रही। महेवा में इंसुलेटर पंचर हो जाने के कारण न्यू महेवा और बेतियाहाता दक्षिणी के ख्00 घरों में फ्राइडे रात क्0 बजे से सैटर्डे सुबह 8 बजे तक बिजली गुल रही। ग्रीन सिटी के पास नया गांव में फ्राइडे की रात क्क् बजे से सैटर्डे सुबह 7 बजे, रसूलपुर में भी क्0 घंटे तक, बहरामपुर में भी 8 घंटे तक बिजली गुल रही।

शाहपुर एरिया में सबसे अधिक प्रॉब्लम

आंधी आने के कारण सिटी में सबसे अधिक प्रॉब्लम शाहपुर एरिया के लोगों को झेलनी पड़ी। फ्राइडे को रेलवे में मरम्मत के कारण सुबह क्0 बजे से शाम भ् बजे तक बिजली गुल रही। उसके बाद तकनीकी खराबी आने के कारण रात क्0.फ्0 बजे के बाद बिजली सप्लाई चालू हो पाई, लेकिन अचानक आंधी और पानी आने के कारण शाहपुर सब स्टेशन के घोसीपुरवां, शिवपुर सहबाजगंज, अशोक नगर मोहल्लों की बिजली गुल हो गई। इन मोहल्लों में पिछले ख्ब् घंटे तक लोग बिजली-पानी के लिए लोग तरस गए।

Posted By: Inextlive