शुरू हुआ पोल टूटने का सिलसिला
- बिजली विभाग की भी परेशानी की गर्मी की शुरुआत अचानक क्यों आने लगी ऐसी परेशानी
GORAKHPUR: गर्मी के पहले ही बिजली विभाग के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। पिछले 7ख् घंटों के दौरान ट्रकों की पोल से टक्कर ने सिटी के विभिन्न एरिया में ख्भ् घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल कर दी है। अचानक इस तरह की घटनाओं के कारण बिजली विभाग के अफसरों के माथे पर पसीना आने लगा है। अफसरों का कहना है कि सड़क के किनारे लगे पोल पर रेडियम के स्टीकर लगा दिए गए होते तो शायद यह स्थिति नहीं आती। लेकिन स्टीकर लगाने की योजना केवल कागजी हवा-हवाई साबित हो रही है। महेवा में क्भ् घंटे तक गुल रही बिजलीक्ब् मार्च को महेवा एरिया के ट्रांसपोर्ट नगर में रात को ख् बजे एक ट्रक ने पोल में टक्कर मार दी। इसके कारण न्यू महेवा और दक्षिणी बेतियाहाता एरिया के ख् हजार घरों में रात ख् बजे से लेकर शाम ब् बजे तक की बिजली गुल हो गई। इसे सही करने में बिजली विभाग को क्ब् घंटे लग गए। बिजली न आने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्म् मार्च को मोहद्दीपुर के भैरोपुर में सुबह 7 बजे गाड़ी की टक्कर से पोल टूट गया। इसके कारण भैरोपुर के क्00 से अधिक घरों में दोपहर क्ख् बजे तक बिजली गुल रही रही। वहीं क्7 मार्च को चंद्रा पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने एक पोल को तोड़ दिया। पोल टूटने के कारण राजेंद्र नगर, रसूलपुर, सूरजकुंड, दुर्गाबाड़ी, इलाहीबाग, अधियारीबाग के क्0 हजार घरों में सुबह 7 बजे से दोपहर क् बजे तक बिजली गुल रही। सुबह-सुबह बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया।
पोल पर रेडियम के स्टीकर लगाना बहुत ही जरूरी है। एक पोल टूटने से विभाग को नुकसान होने के साथ ही साथ पब्लिक को भी परेशानी होती है। पोल पर रेडियम के स्टीकर लगाने के लिए के लिए इस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है। जल्द ही परमिशन मिलने के बाद रेडियम लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। एसपी पांडेय, एसई महानगर विद्युत वितरण निगम