जहरखुरानी की कई घटनाओं का खुलासा, दो गिरफ्तार
- स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला भी हुआ अरेस्ट
GORAKHPUR : ट्रेनों में जहरखुरानी की होने वाली कई घटनाओं का खुलासा करने का दावा जीआरपी ने किया है। जीआरपी ने मंगलवार को रेलवे पार्सल गेट के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया। अभियुक्तों के पास से चोरी के दो मोबाइल फोन, 5 हजार रुपए नगद और 250 ग्राम अल्प्राजोलम भी बरामद किया है। अभियुक्तों की पहचान भोला चौधरी निवासी गोइती थाना बगहा-2 पश्चिम चंपारण बिहार और खिचाड़ू निवासी कोपागंज मऊ के रुप में हुई। अभियुक्तों ने बेचे मोबाइलमंगलवार को जीआरपी थाने पर एसपी रेलवे दिलीप कुमार ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने 19 अगस्त को नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन में कुछ पैसेंजर्स के साथ जहरखुरानी कर उनका सामान चोरी किया था। एसपी रेलवे ने बताया कि इस घटना में अभियुक्तों ने 24 हजार रुपए नकद, कपड़े और पांच मोबाइल फोन उड़ाए थे। जिसमें से तीन मोबाइल अभियुक्तों ने अज्ञात लोगों को बेच दिए और कपड़े ट्रेन में छोड़कर चले गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने करीब एक दर्जन घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
धरा गया स्टेशन उड़ाने वालाबीते दिनों फोन कर ट्रेन में बम होने की फर्जी सूचना देकर पुलिस को छकाने वाला अखिरकार जीआरपी के हत्थे चढ़ ही गया। मंगलवार को जीआरपी ने एक नरेंद्र नाम के शख्स को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी युवक से जीआरपी पूछताछ कर रही है। आरोपी की पहचान देवरिया जिले के करजनिया थाना खामपार निवासी नरेंद्र के रुप में हुई है। बीते 10 सितंबर को किसी मोबाइल नंबर- 9648187894 से फोन कर छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी थी। इस सूचना पर तत्काल गोरखपुर रेलवे स्टेशन आने के बजाए ट्रेन को छावनी स्टेशन पर ही निरस्त कर खाली कराया गया। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस ने घंटों तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला
इस टीम को मिली कामयाबी जीआरपी को मिली इन दोनों सफलताओं में इंस्पेक्टर जीआरपी गिरजा शंकर त्रिपाठी, सधीर कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर, राघवेंद्र मिश्र सब इंस्पेक्टर, आलोक कुमार, हरेश तिवारी, संजय सिंह, संदीप सिंह, अभिषेक मिश्र शामिल रहे।