रेलवे के गार्ड को भी जहरखुरानों ने बनाया शिकार
- गोरखपुर से पत्नी के साथ कप्तानगंज शादी में जा रहे थे गार्ड अरविंद
- बातचीत के दौरान सोनपापड़ी खिलाकर जहरखुरानों ने बनाया शिकार GORAKHPUR: ट्रेंस में जहरखुरानी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। बुधवार को जहरखुरान गैंग ने रेलवे गार्ड को ही अपना शिकार बना लिया। गार्ड अरविंद कुमार को नाजुक हालत में रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने उनकी हालत गंभीर बताई है। पत्नी ने नहीं खायासिटी के गायत्रीपुरम में रहने वाले रेलवे गार्ड अरविंद कुमार बुधवार की शाम छह बजे अपनी पत्नी के साथ गोरखपुर से नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए। उन्हें एक शादी समारोह में शिकरत करने के लिए कप्तानगंज जाना था। इस बीच चार की संख्या में चढ़े जहरखुरानों ने पहले तो गार्ड दंपति से बातचीत शुरू की और फिर अपनी बातों के जाल में लेकर उन्हें सोनपापड़ी खाने को दिया। सोनपापड़ी सिर्फ अरविंद ने ही खाया जबकि उनकी पत्नी ने लेने से मना कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोनपापड़ी खाते ही गार्ड की आंखें बंद होने लगी और उनकी हालत बिगड़ती चली गई। पत्नी के शोर मचाने पर चारों जहरखुरान चलती ट्रेन से कूदकर भाग निकले। पैसेंजर्स ने मिलकर किसी तरह ट्रेन रुकवाई और गार्ड को वहीं उतार कर इलाज के लिए रेलवे अस्पताल भेजा गया।
वर्जन रेलवे गार्ड के ही जहरखुरानी का शिकार होने का मामला बेहद गंभीर है। जहरखुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम को निर्देशित कर दिया गया है। कुछ गैंगों को चिन्हित भी कर लिया गया है। जल्द ही बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। -अतुल शर्मा, एसपी, रेलवे