बनकर हमसफर 'वर्दीवाले' खिलाते थे जहर
- पुलिस की वर्दी में जहरखुरानी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
- जीआरपी ने पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार GORAKHPUR: अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो किसी वर्दीवाले पर भी भरोसा न करें। असल में ट्रेन में 'वर्दीवाले' हमसफर बनकर लोगों को जहर खिला रहे हैं। ये बात हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि जीआरपी ने खुद एक ऐसा गैंग पकड़ा है। जहरखुरानों का यह गैंग पुलिस के भेष में लोगों को अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद उन्हें नशीली वस्तु खिलाकर लूट लेता था। ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच युवकों को जीआरपी ने रविवार को गिरफ्तार किया। उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पाउडर व अन्य सामान बरामद हुआ है। छानबीन के दौरान पकड़ाएएसपी जीआरपी अतुल शर्मा ने बताया कि एडीजी रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जीआरपी इंस्पेक्टर गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में छानबीन की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पांच संदिग्धों को रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया से हिरासत में लिया गया। तलाशी लिए जाने पर उनके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने गोरखपुर एरियाज में जहरखुरानी की पांच वारदातें अंजाम देने की बात कबूल की।
साथियों को बचाता था सरगना
पुलिस के हत्थे चढ़े जहरखुरानों में शामिल विनोद माली इस गैंग का सरगना है। वह पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रेन में सफर करता है। गिरोह के बाकी सदस्य भी उसी ट्रेन में अलग-अलग सफर करते हैं। सिपाही बने विनोद माली की मदद से गैंग के अन्य सदस्य पहले पैसेंजर्स से बातचीत के दौरान घुलते-मिलते थे। बाद में व्यवहार बनाकर किसी खाने की चीज में उन्हें नशीला पदार्थ खिला देते। इसके बाद जहरखुरानी कर उनके साथ लूटपाट करते। ऐसे में इस दौरान अगर कभी गिरोह का कोई सदस्य पकड़ लिया जाता था तो सिपाही बना गैंग सरगना उसे गिरफ्तार करने का झांसा देकर अपने साथी को छुड़ा लेता था। पहले भी जेल जा चुका है मालीएसपी जीआरपी अतुल शर्मा ने बताया कि इस गैंग का सरगना विनोद माली जहरखुरानी के मामले में पहले भी कई बार जेल जा चुका है। इससे पहले भी जीआरपी ने गोरखपुर, लखनऊ, वाराणसी, देवरिया व भटनी से चोरी व जहरखुरानी के मामलों में जेल भेज चुकी है। इतना ही नहीं इस गैंग का सदस्य रामकिशोर उर्फ राजकिशोर और संतोष चौहान को भी गोरखपुर, देवरिया व भटनी की जीआरपी इससे पहले जहरखुरानी में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जीआरपी के मुताबिक इस गैंग में काफी अधिक सदस्य जुड़े हैं। जोकि लखनऊ से लेकर वाराणसी तक की ट्रेनों में जहरखुरानी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। साथ ही इस गैंग के संचालन के पीछे कोई बड़ा हाथ काम कर रहा है। एसपी जीआरपी के मुताबिक जल्द ही इस गैंग से जुडे़ अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
--- इनकी हुई गिरफ्तारी - दोहरीघाट, मऊ के पंडितपुरवा निवासी विनोद माली - हनुमानगंज, कुशीनगर के भेडि़हरवा निवासी संतोष चौहान - हनुमानगंज, कुशीनगर के रामपुर जंगल निवासी नंदलाल उर्फ नंदू चौहान - हनुमानगंज, कुशीनगर के बोधि छापर निवासी रामदरश निषाद - हनुमानगंज, कुशीनगर के भेडि़हरवा निवासी रामकिशोर उर्फ राजकिशोर --- ये हुई बरामदगी - 565 ग्राम नशीला पदार्थ - पुलिस का नकली परिचय पत्र - तीन मोबाइल, टैबलेट व दो बाइक --- गिरफ्तार करने वाली टीम इंस्पेक्टर जीआरपी गिरजाशंकर त्रिपाठी सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार सब इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार मिश्र कांस्टेबल- रंजीत पांडेय, ओमप्रकाश, अनिल कुमार, अभय पांडेय, विजय कुमार सिंह, संदीप शर्मा व अभिषेक सिंह शामिल रहे।