पीएम की होगी 5 लेयर सिक्योरिटी, छतों पर लगेंगे स्नेपर
गोरखपुर (ब्यूरो)। सात जुलाई को एयरफोर्स स्टेशन पर उतरकर पीएम करीब 8.50 किमी। दूरी पर स्थित गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन जाएंगे। इसको देखते हुए पूरे रास्ते से अवैध अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। तीन हजार पुलिस कर्मियों की डयूटी चप्पे-चप्पे पर लगा दी गई है। बुधवार को आरपीएफ ने पूरे स्टेशन पर फूट पेट्रोलिंग की। पीएसी और आरएफ तैनातपीएम के रूट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। इसके लिए 3 कंपनी पीएएसी, 3 कंपनी आरएएफ, जीआरपी की दो कंपनी, 8 एसपी, 8 एडिशनल एसपी, 22 सीओ, 40 इंस्पेक्टर, 190 दरोगा, 1500 सिपाही, एटीएस ओर एनएसजी कंमाडो की डयूटी लगाई गई है। पीएम रूट पर पडऩे वाले हर घर की छत पर पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। रेलवे स्टेशन पर ऐसी रहेगी सुरक्षा
रेलवे स्टेशन पर पीएम आगमन पर जीआरपी, आरपीएफ और पुलिस बल की डयूटी लगाई गई है। जिसमें खासतौर से आरपीएफ वंदे भारत की सुरक्षा व्यवस्था संभालेगी। इसके अलावा एसपीजी, एनएसजी कंमाडो की भी डयूटी रहेगी। बंद रहेंगी दुकानेंपीएम रूट पर पडऩे वाली सभी दुकानों को नोटिस दे दी गई है। सात जुलाई को होने वाले प्रोग्राम को देखते हुए सभी दुकाने बंद रखी जाएंगी। इसके अलावा रास्ते में पडऩे वाले घरों का भी वेरिफिकेशन पुलिस टीम द्वारा कर लिया गया है।
होटल में ठहरे बाहरी लोगों का भी सत्यापनगीता प्रेस में तीन सेफ हाउस बनाए गए हैं। इसके अलावा गोरखपुर के होटलों में ठहरे बाहरी लोगों का वेरिफिकेशन पुलिस कर चुकी है। डेली होटलों का रजिस्टर चेक किया जा रहा है। बाहर से आने वालों की एक सूची तैयार कर ली गई है। होटलों से पुलिस का लगातार समन्वय बना हुआ है।