PM Modi Gorakhpur Visit Today: गोरखपुर के लिए शुभ है 7, आज 576 दिन बाद एक बार फिर... 'वेलकम पीएम मोदी'
गोरखपुर (ब्यूरो)। PM Modi Gorakhpur Visit Today:पीएम मोदी के वेलकम के लिए गोरखपुर सजकर तैयार है। एनईआर अफसरों के साथ सीएम योगी ने स्वयं तैयारियां परखीं। गीता प्रेस में उत्साह का माहौल है।
दोपहर 2.15 बजे गोरखपुर आएंगे पीएम
शुक्रवार दोपहर 2.15 बजे पीएम मोदी गोरखपुर पहुंचेंगे। गीता प्रेस पहुंचकर पीएम मोदी एक नया इतिहास भी रचेंगे। किसी भी पीएम का यह गीता प्रेस में पहला आगमन होगा। ट्वीट के जरिए पीएम मोदी ने वंदे भारत और रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की जानकारी साझा की।
पीएम करेंगे लीला चित्र मंदिर का अवलोकन
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी के लिए पहले से गोरखपुर में रहेंगे। गोरखपुर आगमन पर सीएम सबसे पहले गीता प्रेस पहुंचेंगे। पीएम मोदी गीता प्रेस में राज्यपाल एवं सीएम के साथ लीलाचित्र मंदिर का अवलोकन करेंगे। साथ ही उनके हाथों श्री शिव महापुराण के आर्ट पेपर पर प्रकाशित रंगीन चित्रमय विशिष्ट अंक का विमोचन भी होगा।
वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
गीता प्रेस के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी गोरखपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। यहां वह वाया अयोध्या गोरखपुर से लखनऊ तक चलने वाली सेमी हाई स्पीड व मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। रिमॉडलिंग का यह प्रोजेक्ट हाईटेक आधुनिकता और विरासत का संगम बनेगा। 500 करोड़ रुपए की इस परियोजना की पूरी तरह के बाद गोरखनाथ मंदिर, गीता प्रेस का अक्स लिए स्टेशन का यह भवन अंदर एयरपोर्ट और शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाओं से युक्त होगा।
गोरखपुर में 110 मिनट रहेंगे पीएम
- गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन पर आगमन - 2.15 बजे दोपहर
- गीताप्रेस के कार्यक्रम में आगमन - 2.30 बजे
- रेलवे स्टेशन पर आगमन - 3.30 बजे दोपहर
- रेलवे स्टेशन से प्रस्थान - 3.45 बजे
- गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन पर आगमन - शाम 4 बजे