पीएम मोदी शुक्रवार को गोरखपुर को पूर्वोत्तर रेलवे को दौ सौगात एक साथ देंगे. गोरखपुर से लखनऊ रूट पर चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाने के साथ ही 500 करोड़ की लागत से गोरखपुर स्टेशन के होने वाले री-डेवलपमेंट की आधारशिला भी रखेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पीएम मोदी प्लेटफार्म नंबर एक से 3.40 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही जोधपुर-अहमदाबाद वंदे भारत को भी वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन में बुकिंग शुरू गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या चलने वाली ट्रेन का नंबर और शेड्यूल जारी होने के साथ ही 9 जुलाई से चलने वाली रूटीन ट्रेन में बुकिंग भी शुरू हो गई है। गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ के साथ ही बस्ती में भी ट्रेन का ठहराव होगा। ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। केवल शनिवार को संचालन नहीं होगी। गोरखपुर से सुबह 6.05 पर रवाना होकर 8.15 पर अयोध्या और 10.15 पर लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में लखनऊ से शाम 5.15 पर रवाना होकर रात 9.13 पर अयोध्या और रात 11.25 पर गोरखपुर पहुंचेगी।ट्रॉयल में हो गई थी वंदे भारत पास


इससे पहले मंगलवार को हुए ट्रायल रन में ट्रेन हर मानक पर पास भी हो गई है। गोरखपुर से लखनऊ तक 296 किमी का सफर इस ट्रेन ने निर्धारित समय से 17 मिनट पहले 3 घंटे 58 मिनट में ही पूरा कर लिया था। अब एनई रेलवे प्रशासन का पूरा फोकस पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम पर है। प्रधानमंत्री 7 जुलाई को प्लेटफार्म नंबर एक से इसे हरी झंडी दिखा सकते हैं। वहीं पास में पंडाल भी बन रहा है। पीएम मोदी जंक्शन पर 20 मिनट के प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान वह वंदे भारत में यात्रा करने वाली रेलवे है। स्कूल के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। आज वंदे भारत का शेड्यूलगोरखपुर से प्रस्थान-3.40 बजे सहजनवां आगमन-4.05 बजेसहजनवा से प्रस्थान-4.07 बजेखलीलाबाद आगमन-4.19 बजेखलीलाबाद से प्रस्थान-4.21 बजेबस्ती आगमन------ 4.43 बजेबस्ती से प्रस्थान-----4.45 बजेबभनान आगमन-----5.05 बजेबभनान से प्रस्थान---05.07 बजेमनकापुर आगमन--- 05.29 बजेमनकापुर से प्रस्थान--05.31 बजेअयोध्या आगमन---6.00 बजेअयोध्या से प्रस्थान- 6.02 बजेबाराबंकी आगमन-- 7.32 बजेबाराबंकी से प्रस्थान-7.34 बजेलखनऊ आगमन---8.30 बजे9 जुलाई से रेगुलर ट्रेन का संचलन गोरखपुर से लखनऊ टाइमिंग (अप 22549)रविवार से शुक्रवार (शनिवार को नहीं चलेगी)सुबह 06.05 बजे गोरखपुर से यह ट्रेन छूटेगी सुबह 06.58 बजे यह ट्रेन बस्ती पहुंचेगीसुबह 07.00 बजे बस्ती से ट्रेन रवाना होगीसुबह 08.15 बजे यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगीसुबह 08.17 बजे यह ट्रेन अयोध्या से छूटेगीदिन में 10.15 बजे यह ट्रेन लखनऊ पहुंचेगीलखनऊ से गोरखपुर टाइमिंग (डाउन 22550)रविवार से शुक्रवार (शनिवार को नहीं चलेगी)शाम 07.15 बजे लखनऊ से छूटेगीरात 9.13 बजे यह ट्रेन अयोध्या पहुंचेगीरात 9.15 बजे यह ट्रेन अयोध्या से छूटेगी

रात 10.30 बजे यह ट्रेन बस्ती पहुंचेगीरात 10.32 बजे यह ट्रेन बस्ती से छूटेगीरात 11.25 बजे यह ट्रेन गोरखपुर पहुंचेगीकोच का स्टेट्सकुल आठ कोच1-सात कोच एसी चेयर क्लास2-एक कोच एक्सक्यूटिव क्लास

Posted By: Inextlive