प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सिटी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार को सिटी में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए. कहीं पर लोगों ने ब्लड डोनेशन किया तो वहीं सूचना व जनसंपर्क विभाग के साथ ही संस्कृति विभाग की ओर से चित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. इसके साथ ही लोगों ने अपने वार्ड-मोहल्लों में भी कार्यक्रम आयोजित कर पीएम को बधाई दी और दीर्घायु की कामना की.


गोरखपुर (ब्यूरो).प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। सूचना व जनसंपर्क विभाग और संस्कृति विभाग की ओर से नौका विहार स्थित महंत दिग्विजयनाथ पार्क में पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विषयक पर आधारित चित्र प्रदर्शनी लगह। इसका लोकार्पण गोरखपुर के मेयर सीताराम जायसवाल एवं महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया। इसमें उनके प्रारंभिक जीवन से वर्तमान जीवन काल तक के व्यक्तित्व व कृतित्व को क्रमबद्ध ढंग से दर्शाया गया है। इस अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय के उप निदेशक डॉ। मनोज कुमार गौतम, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, देवेश श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह आदि उपस्थित रहे। गुरूद्वारा जटाशंकर में हुआ ब्लड डोनेशन
गुरूद्वारा जटाशंकर में श्री गुरूनानक देव रक्तदान सेवा सोसाइटी एवं गुरू श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय ब्लड बैंक के सहयोग से विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के चीफ गेस्ट राज्यसभा सांसद डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल और स्पेशल गेस्ट व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन रहे। इस अवसर पर 41 लोगों ने ब्लड डोनेट कर पीएम मोदी को समर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जसपाल सिंह तथा संचालन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने किया। कैप में सभी डोनर्स को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उन्हें सम्मान दिया गया। इस अवसर पर मैनेजर रजिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह पप्पी, अरविंद हरि गुप्ता, सरदार बलबीर सिंह, ईं। मिन्नतुल्लाह आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive