इटारसी रूट पर मुंबई की राह फिर हुई तंग
- हरदा में हुए भीषण एक्सिडेंट की वजह से अभी 3 दिनों तक मुंबई रूट रहेगा डिस्टर्ब
- कई ट्रेंस कैंसिल, तो कई के किए गए रूट डायवर्ट GORAKHPUR : इटारसी में रिले रूट इंटरलॉकिंग में लगी भयानक आग ने करीब 35 दिनों तक पैसेंजर्स को परेशान किया, अभी उसे प्रॉपर हुए 11 दिन भी नहीं गुजरे थे कि एक और हादसे ने एक बार फिर रेलवे के साथ पैसेंजर्स की परेशानी बढ़ा दी। हरदा में हुए एक्सिडेंट के बाद मुंबई का राह फिर से तंग हो गई है। इसकी वजह से जहां ट्रेंस कैंसिल की गई हैं, वहीं बड़ी तादाद में ट्रेंस को रूट डायवर्ट कर चलाया जा रहा है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह की मानें तो अभी एक-दो दिन रूट डिस्टर्ब रहेगा और ट्रेंस कैंसिल रहेंगी। कैंसिल और डायवर्ट की गई ट्रेंस की लिस्ट अपडेट कर दी गई है। टिकट कैंसिलेशन के लिए उमड़े लोगपश्चिम मध्य रेलवे के खंडवा-इटारसी रेल रूट पर कामायनी और जनता एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से बड़ी तादाद में ट्रेंस कैंसिल की गई हैं। इसकी वजह से जहां जनरल टिकट काउंटर्स पर टिकट वापस करने वालों की भीड़ लग गई, वहीं पीआरएस पर भी टिकट कैंसिलेशन के लिए पैसेंजर्स का हुजूम उमड़ पड़ा।
हेल्पलाइन नंबर -लखनऊ - 0522-2635639
गोरखपुर - 0551-2204893
कानपुर अनवरगंज - 0512-2523418 मंडुवाडीह - 9794843917, 0542-2550973, 0542-2505188 वाराणसी सिटी - 9794843918, 0542-2550974 वाराणसी कंट्रोल - 0542-2224742 इलाहाबाद सिटी - 9794843916, 0532-2557660 इज्जतनगर कंट्रोल - 0581-2411402 आज नहीं चलेंगी यह ट्रेंस - - 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस - 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस - 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस - 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 9 अगस्त कैंसिल ट्रेन - - 11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस - 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस - 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 अगस्त को यह ट्रेंस रहेंगी कैंसिल - - 12541 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस - 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस - 15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस - 11016 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 8 अगस्त को इन टे्रंस का बदला जाएगा रूट - 11016 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, इटारसी-नागपुर-भुसावल के रास्ते चलाई जायेगी। - 11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, भुसावल-नागपुर-इटारसीके रास्ते चलायी जायेगी। 9 अगस्त को डायवर्ट ट्रेन - - 11016 गोरखपुर-एलटीटी कुशीनगर एक्सप्रेस, इटारसी-नारखेर-बडनेरा- भुसावल के रास्ते चलाई जायेगी। - 15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, इटारसी-नागपुर-भुसावल के रास्ते चलाई जायेगी। - 11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, भुसावल-नागपुर-इटारसीके रास्ते चलायी जायेगी। 10 अगस्त को डायवर्ट टे्रंस - 11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, भुसावल-नागपुर-इटारसीके रास्ते चलायी जायेगी। - 12542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, भुसावल-नागपुर-इटारसी के रास्ते चलाई जायेगी।