कल से बदले प्लेटफॉर्म से चलेंगी 26 ट्रेंस
- इलेक्ट्रिफिकेशन के लिए 14 जनवरी से 40 दिन तक बंद रहेगा प्लेटफॉर्म नंबर 6
- प्लेटफॉर्म 6 से चलने वाली ट्रेंस के प्लेटफॉर्म बदले GORAKHPUR: शनिवार से गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म 6 से खुलने वाली ट्रेंस 40 दिनों तक बदले प्लेटफॉर्म से खुलेंगी। दरअसल, प्लेटफॉर्म 6 से लाइन नंबर 7 तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा करने के लिए रेल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इस कारण 14 जनवरी से 40 दिन तक प्लेटफॉर्म नंबर 6 बंद रहेगा। यानी कि इस प्लेटफॉर्म से अगले 40 दिनों तक ट्रेंस का संचालन नहीं हो सकेगा। इस पर आने वाली 26 ट्रेंस के प्लेटफॉर्म बदल दिए गए हैं। स्टेशन प्रबंधन के मुताबिक ये ट्रेंस दो, पांच, सात और आठ नंबर प्लेटफॉर्म से चलाई जाएंगी। बाकी रह गया था कामरेलवे जंक्शन पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम प्लेटफॉर्म नंबर 6 और लाइन नंबर सात पर बाकी रह गया था। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेंस इलेक्ट्रिक इंजन से नहीं चल पा रही थीं। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म पर भी इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो जाने से लगभग सभी ट्रेंस इलेक्ट्रिक हो जाएगी। हालांकि जानकारों का मानना है कि इस प्लेटफॉर्म पर ब्लाक लेने से अगले 40 दिनों तक जंक्शन पर ट्रेनों का संचालन कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है। इसपर आने वाली ट्रेनों को भी अब 40 दिनों तक दूसरे प्लेटफार्मो पर लेना पड़ेगा। ऐसे में कुछ दिनों तक अन्य ट्रेनों का भी प्लेटफॉर्म बदल सकता है।
----------- इन ट्रेनों का बदला प्लेटफॉर्म ट्रेन नंबर और नाम वर्तमान प्लेटफॉर्म परिवर्तित प्लेटफॉर्म 15106 वाराणसी इंटरसिटी 6 5 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 6 5 15210 जनसेवा एक्सप्रेस 6 212524 न्यूजलपाईगुड़ी एक्स 6 2
12408 जनसेवा एक्सप्रेस 6 2 19601 उदयपुर एक्सप्रेस 6 2 15024 यशवंतपुर एक्सप्रेस 6 8 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस 6 575002 डेमू ट्रेन 6 5
75003 डेमू ट्रेन 6 5 14674 शहीद एक्सप्रेस 6 2 15108 मथुरा-छपरा एक्स 6 415273 सत्याग्रह एक्सप्रेस 6 5
15020 नवतनवा एक्सप्रेस 6 5 14673 शहीद एक्सप्रेस अप 6 4 नोट- इसके अलावा प्लेटफॉर्म नंबर 6 से संचालित पैसेंजर ट्रेंस का भी संचालन बदले प्लेटफॉर्म से होगा।