देवरिया जिले के गौरीबाजार के खरोह चौराहे पर शनिवार शाम सीएनजी पेट्रोल पंप के समीप प्लास्टिक के पीवीसी पाइप में आग लग गई. कुछ ही देर में विकराल हुई आग से अफरा-तफरी मच गई.


गोरखपुर (ब्यूरो)।आग को काबू करने के लिए देवरिया के साथ गोरखपुर से आनन-फानन में दमकल गाडिय़ां भेजी गईं। आग की भयावहता के चलते देवरिया-गोरखपुर फोरलेन पर आवागमन भी रोक दिया गया। इससे हाइवे पर गाडिय़ों का लंबा जाम लग गया। आग को काबू करने में डेढ़ घंटे से अधिक वक्त लगा। इसके बाद फोरलेन पर गाडिय़ों का सुचारू रूप से आवागमन शुरू हो सका। बताया जाता है कि अगर आग को समय से काबू नहीं किया गया होता तो वह समीप के पेट्रोल पंप को भी अपने आगोश में लेती। इससे बड़े हादसे की आशंका थी। आग के काबू होने के बाद देवरिया और गोरखपुर के अफसरों ने राहत की सांस ली। सीओ सिटी श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि आग को देखते हुए देवरिया से पांच फायर टेंडर भेजे गए। इसके अलावा गोरखपुर से भी फायर टेंडर मंगाए गए। आग को समय रहते काबू कर लिया गया।


एक घंटे गोरखपुर-देवरिया हाइवे रहा बाधितपेट्रोल पंप पर आग की घटना को देखते हुए देवरिया गोरखपुर मार्ग पर आवागमन एक घंटे बंद कर दिया गया। इसके चलते हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। विकराल आग को देखकर जाम में छोड़कर कई गाडिय़ों में सवार लोग इधर-उधर भागने लगे। इससे अफरा-तफरी का माहौल रहा।

दो वर्ष पहले डिपो में लगी थी भीषण आगजनपद के बैतालपुर स्थित इंडियन आयल डिपो में 24 फरवरी 2021 में भी तेल लेने गए टैंकर के चेंबर में भीषण आग लग गई थी। इस दौरान चालक जय प्रकाश एवं खलासी वशिष्ठ दुबे झुलस गए थे। अग्निशमन व डिपो कर्मचारियों के अथक प्रयास के बाद से कुछ ही देर में आग पर काबू पाया गया था। उस वक्त सुबह नौ बजे तेल डिपो में टैंकर में तेल लेने के लिए गया था। अचानक टैंकर के चेंबर में आग पकड़ ली। उस दौरान भी पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी।आग को काबू करने के लिए गोरखपुर से पांच दमकल गाडिय़ां भेजी गई थीं। खुद भी मौके पर गया था। कर्मियों ने अथक प्रयास से आग को काबू किया। अगर पास के पेट्रोल पंप तक आग पहुंच जाती तो बड़े हादसे की आशंका थी। आग के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी। लोकल टीम इसकी छानबीन कर रही है। एके सिंह, सीएफओ, गोरखपुर

Posted By: Inextlive