- आई नेक्स्ट के कैंपेन से जुड़ रहे सैकड़ों गोरखपुराइट्स

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : हरा-भरा हो अपना शहर, सुंदर हो अपना शहर। आई नेक्स्ट ने कुछ इसी थीम पर पेड़ों की पॉपुलेशन बढ़ाने का कैंपेन शुरू किया था। हरियाली की इस मुहिम से गोरखपुराइट्स अपना नाता जोड़ रहे हैं। डेली किसी न किसी एरिया में लोग इकट्ठा होकर पौधारोपण करते हैं और समाज की पॉल्युशन फ्री बनाने में अपना योगदान देते हैं। इस मुहिम में खुद को जोड़ते हुए ट्यूज्डे को वार्ड नं 59 घोसीपुरवां के पार्षद मंतालाल यादव ने अपने वार्ड में सड़क किनारे खाली जगहों पर सैकड़ों पौधे लगाकर आई नेक्स्ट की मुहिम को आगे बढ़ाया। जिनके घरों के सामने पौधे लगे, उनको रखरखाव की जिम्मेदारी भी दी। उन्होंने कहा कि अपना शहर अगर हरा-भरा रहेगा तभी सुंदर दिखेगा। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम अपने जन्मदिन के अवसर पर पौधे जरूर लगाने चाहिए।

हमारे वार्ड के पार्को से हरियाली गायब थी। तीन साल पहले जब पार्षद बना तो सबसे पहले एक पार्क डेवलप किया और आज हमारे वार्ड में तीन पार्क हरे-भरे हो गए हैं। आई नेक्स्ट की पौधों की संख्या बढ़ाने की मुहिम सराहनीय है। इस अभियान में हम संकल्प लेते हैं कि हर माह कम से कम एक पौधा जरूर लगाएंगे।

मंतालाल यादव, पार्षद वार्ड नं 59, घोसीपुरवा

आप भी इनसे सीखिए

पेड़-पौधों से मुझे बेहद लगाव है। मैं अपने खाली समय में फल देने वाले पौधों से लेकर हरियाली बढ़ाने वाले पौधे अपने गार्डन में लगाता हूं। मेरा मानना है कि समाज के लिए हमें कुछ करना ही है तो क्यों न पेड़-पौधे लगाएं। मैं इसी उद्देश्य से सबको प्लांटेशन के लिए मोटिवेट करती हूं। हरियाली बढ़ाने में अब तक करीब 600 लोगों ने मेरा साथ दिया है। मुझे आज भी याद है जब मैं छोटी थी, तब मैंने जो पौधा लगाया जो अब पेड़ बन चुका है। मुझे लगता है कि अगर हर व्यक्ति एक पौधा लगाए तो हमारी दुनिया पॉल्युशन फ्री होगी। आज हम पौधा लगाते हैं तो वो आगे की जनरेशन के लिए फल देंगे और उसे सुरक्षित भी रखेंगे। इसलिए हम सभी ये संकल्प करना होगा कि पेड़ों की पॉपुलेशन बढ़ानी है। इसके लिए सबको प्रयास करना होगा।

स्वीटी अग्रवाल, प्रेसीडेंट, इनव्हील क्लब होराइजन

Posted By: Inextlive