सुअरबाड़े में लगाई आग, 35 सुअर जले
SAHJANWA:
हरपुर एरिया के रघुनाथ गांव के बाहर बने सुअर बाड़े में बुधवार को रात में रहस्यमय तरीके से आग लग गई। बाड़े के अंदर 35 सुअर झुलसकर मर गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। गांव वालों ने एक युवक का नाम पुलिस को बताया। हालांकि देर शाम तक इस संबंध में तहरीर नहीं दी गई थी।रघुनाथपुर निवासी रामकिशुन पुत्र चंद्रभान सुअर पालन करते हैं। उनके सुअरबाड़े में कई दर्जन सुअर हैं। बुधवार की रात अचानक बाड़े में आग लग गई। काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान जो सुअर बाड़े से किसी तरह बाहर भाग गए, वे बच गए। जबकि 35 सुअर बाड़े के अंदर ही जलकर मर गए। सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। रामकिशुन ने पुलिस को बताया कि छोटेलाल पुत्र बसन्त ने सुअरबाड़े में आग लगाई है। ग्रामीणों ने उसे भागते हुए देखा था। पुलिस ने सुअर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोट मौके पर पुलिस गई थी। अभी तक मामले में लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिली तो केस दर्ज किया जाएगा। - श्याम बिहारी, एसओ, हरपुर