DDUGU News : गोरखपुर यूनिवर्सिटी में शुरू होगा फार्मेसी प्रोग्राम, बंद होने की कगार पर 60 परसेंट सेल्फ फाइनेंस कोर्स
गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी प्रो। पूनम टंडन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सेल्फ फाइनेंस सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री प्रोग्राम्स के कोऑर्डिनेटर्स और अधिकारियों की बैठक एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में आयोजित की गई। इसमें वीसी ने सभी प्रोग्राम्स को रिव्यू किया और जरुरी दिशानिर्देश दिए।फार्मेसी की डिमांडबैठक में वीसी ने सभी कोऑर्डिनेटर्स से एक-एक कर उनके प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कि फार्मेसी के कोर्सेज की काफी मांग है। फार्मेसी, इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर का भविष्य है। सभी प्रोग्राम्स की फाइनेंसियल वायबिलिटी को ध्यान में रखकर संचालित करें। 60 प्रोग्राम में कम स्टूडेंट्स
समीक्षा में यह सामने आया कि सेशन 2023-24 में यूनिवर्सिटी की ओर से ऑफर किए गए 100 सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्सस में करीब 40 प्रोग्राम में स्टूडेंट्स की संख्या अच्छी है और ये प्रोग्राम सुचारू रूप से संचालित किये जा सकते हैं। वहीं, लगभग 60 में स्टूडेंट्स ने एडमिशन ही नहीं लिया या उनकी संख्या ना के बराबर है।प्रैक्टिकल पर दें ध्यान
वीसी ने कहा कि प्रोग्राम्स को बेहतर ढंग से संचालित किया जाए जिससे स्टूडेंट्स पठन-पाठन से संतुष्ट हों। उनके कौशल का विकास हो और रोजगार पाने में सहायक हो। थ्योरी के साथ-साथ कोऑर्डिनेटर्स प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जिन प्रोग्राम्स में स्टूडेंट्स की संख्या कम हुई है यह चिंताजनक है। कोऑर्डिनेटर्स को ्रप्रोग्राम के संचालन में सुधार करने की आवश्यकता है जिससे मार्केट में उसकी डिमांड बढ़े। दो दिनों में दे रिपोर्टवीसी ने सभी कोऑर्डिनेटर्स से प्रोग्राम की आर्थिक स्थिति, फैकल्टी की डिमांड और बाकी जरुरतों को ध्यान में रखते हुए दो दिन के अंदर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। बैठक में बैठक में रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, डायरेक्टर सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम्स प्रो। विनय कुमार सिंह सहित सभी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर्स मौजूद रहे।