GORAKHPUR: दवा की दुकानों पर फार्मासिस्ट की अनिवार्यता समेत 11 सूत्रीय मांग को लेकर बेरोजगार फार्मासिस्ट उत्थान सेवा संस्थान के तत्वावधान में मंगलवार को फार्मासिस्टों का समूह हाथ में तख्ती लेकर सड़क पर उतरा। जागरूकता रैली पंत पार्क होते हुए गोलघर, टाउन हाल, महिला अस्पताल, सीएमओ दफ्तर, शास्त्री चौक, ड्रग विभाग और डीएम कार्यालय पर पहुंची। यहां मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर एक प्रतिनिधि मंडल डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इसके बाद रैली सभा में तब्दील हो गई।

डिप्लोमा फार्मासिस्ट के जिला मंत्री डीके सिंह ने कहा कि एसोसिएशन हर समय फर्मासिस्टों के अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलनरत रहा है। उन्हें फार्मेसी एक्ट में प्रदत्त अधिकारों के प्रति अच्छी जानकारी रखनी चाहिए। जहां भी उन अधिकारों को दबाने की कोशिश हो रही है। वहां इसका विरोध करना चाहिए। इस अवसर पर संदीप चौरसिया, गिरजा पति त्रिपाठी, ज्ञान भारती, शैलेष कुमार, पीके श्रीवास्तव, डीडी भारती, दिलीप गुप्ता, विनोद शुक्ला, अजय प्रजापति, सुनील पासवान, दुर्विजय, शैलेष जायसवाल, संजय कुमार, संजय पांडेय, जुगानी, संतोष, जितेंद्र, प्रदुम्न निषाद, वेद प्रकाश दुबे, राजनाथ निगम, सुनील, अखिलेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र शुक्ला, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive