गाड़ी को लेकर भिड़े फार्मासिस्ट व ड्राइवर
- ड्राइवर ने फार्मासिस्ट पर लगाया पीटने का आरोप
GORAKHPUR : खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैटर्डे को सरकारी एम्बुलेंस खड़ी करने को लेकर फार्मासिस्ट और एम्बुलेंस चालक आपस में भिड़ गए। विवाद में फार्मासिस्ट ने चालक की जमकर पिटाई कर दी जिसके बाद कई घंटो तक हंगामा चलता रहा। चार-पांच की संख्या में एम्बुलेंस ड्राइवर खजनी थाना पहुंच फार्मासिस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर हंगामा करने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे एसडीएम खजनी माया राम ने मामले को शांत कराया। प्राइवेट एम्बुलेंस ढोती है पीएचसी के पेशेंट्सखजनी एरिया में स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर पर क्08 एम्बुलेंस ड्राइवर विवेक ने सेंटर के बाहर गाड़ी खड़ी की। तभी वहां फार्मासिस्ट विरेंद्र पहुंचे और एम्बुलेंस हटाने को कहा। आरोप है फार्मासिस्ट ने चालक को भला-बुरा कहा। इस पर ड्राइवर भड़क गया और अपने अधिकरी से शिकायत कर दी। जिसके बाद फार्मासिस्ट, ड्राइवर से भिड़ गया और उसकी पिटाई कर दी। जब इसकी जानकारी अन्य एम्बुलेंस ड्राइवर्स को हुई तो वे थाने पहुंचे गए। वहां पर मामला दर्ज कराने को लेकर खूब हंगामा किया। हालांकि एसडीएम खजनी माया राम ने खजनी थाना पहुंचकर मामला सुलझाया।
एम्बुलेंस ड्राइवर विवेक ने आरोप लगाया है कि फार्मासिस्ट विरेंद्र प्राइवेट एम्बुलेंस हॉस्पिटल के सामने खड़ी कराते हैं और इससे पेशेंटस को बाहर भेजते हैं।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एम्बुलेंस खड़ी थी। एम्बुलेंस में फार्मासिस्ट की बाइक छू गई। इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। दोनों के बीच समझौता हो गया है। अनिल सिंह यादव, एसओ खजनी