डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन के लिए पहले राउंड की काउंसिलिंग शनिवार को पूरी हो गई. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी काउंसिलिंग शेड्यूल के अनुसार इनका फीस पेमेंट 13 अगस्त तक करना है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। यूजी प्रोग्राम्स की सेकेंड राउंड काउंसिलिंग शुरू हो चुकी है। रविवार को यूजी और पीजी एडमिशन के लिए होने वाली काउंसिलिंग के लिए यूनिवर्सिटी ने कटऑफ जारी कर दिया। काउंसिलिंग के लिए कटऑफ मेरिटबीए - आर्ट फैकल्टीअनरिजव्र्ड - 86 माक्र्स या इससे अधिक ईडब्ल्यूएस - सभी अप्लीकेंट्स अनरिजव्र्ड क्षैतिज आरक्षण - सभी अप्लीकेंट्सबीकॉम (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) - कॉमर्स डिपार्टमेंटअनरिजव्र्ड - 114 माक्र्स या इससे अधिक ओबीसी - 96 माक्र्स या इससे अधिक एससी - 60 माक्र्स या इससे अधिक एसटी - सभी अप्लीकेंट्सईडब्ल्यूएस - 96 माक्र्स या इससे अधिक बीकॉम - कॉमर्स डिपार्टमेंटईडब्ल्यूएस - 98 माक्र्स या इससे अधिकअनरिजव्र्ड - 114 माक्र्स या इससे अधिकओबीसी - 102 माक्र्स या इससे अधिकएससी - 72 माक्र्स या इससे अधिकएमकॉम - कॉमर्स डिपार्टमेंटअनरिजव्र्ड - 114 माक्र्स या इससे अधिकओबीसी - 104 माक्र्स या इससे अधिक


एससी - 94 माक्र्स या इससे अधिकएसटी - 88 माक्र्स या इससे अधिकईडब्ल्यूएस - 110 माक्र्स या इससे अधिकएमएससी बायोटेक्नोलॉजी - बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंटएससी/एसटी - सभी अप्लीकेंट्सईडब्ल्यूएस - सभी अप्लीकेंट्सएमए साइकोलॉजी - साइकोलॉजी डिपार्टमेंटओबीसी - 86 माक्र्स या इससे अधिक ईडब्ल्यूएस - 82 माक्र्स या इससे अधिकएससी/एसटी - सभी अप्लीकेंट्स

एमए फाइन आट्र्स - फाइन आट्र्स डिपार्टमेंट

ओबीसी - 82 माक्र्स या इससे अधिकएससी - 62 माक्र्स या इससे अधिकएमए जियोग्राफी - जियोग्राफी डिपार्टमेंटईडब्ल्यूएस - 70 माक्र्स या इससे अधिकओबीसी - 86 माक्र्स या इससे अधिकएससी - 78 माक्र्स या इससे अधिकएसटी - 62 माक्र्स या इससे अधिकएमएससी केमिस्ट्री - केमिस्ट्री डिपार्टमेंटअनरिजव्र्ड - 98 माक्र्स या इससे अधिकओबीसी - 92 माक्र्स या इससे अधिकएमएससी इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री - केमिस्ट्री डिपार्टमेंटअनरिजव्र्ड - 80 माक्र्स या इससे अधिकईडब्ल्यूएस - 78 माक्र्स या इससे अधिकओबीसी - 60 माक्र्स या इससे अधिकएससी/एसटी - सभी अप्लीकेंट्स

Posted By: Inextlive