- सभी डिपार्टमेंट ने जारी की कटऑफ लिस्ट, मेरिट के अकॉर्डिग एडमिशन जारी

GORAKHPUR : डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में सैटर्डे से पीजी एडमिशन का दौर शुरू हो गया। दीक्षा भवन में ऑर्गेनाइज इस एडमिशन प्रॉसेस में स्टूडेंट्स की भीड़ उमड़ पड़ी। सभी डिपार्टमेंट्स अपनी कटऑफ लिस्ट जारी करनी शुरू कर दी है, जिसके अकॉर्डिग एडमिशन लिए जा रहे हैं।

ओरिजनल डाक्यूमेंट्स के साथ आएं कैंडिडेट्स

पीजी कांउसिलिंग को-आर्डिनेटर डॉ। हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि एंट्रेंस एग्जाम में शामिल सभी स्टूडेंट्स का मेरिट वाइज एडमिशन लिया जा रहा है। इसके लिए सभी स्टूडेंट्स अपने ओरिजनल डाक्यूमेंट्स के साथ उनकी फोटोकॉपी भी लेकर प्रेजेंट हों। प्रौढ़ सतत एवं प्रसार शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ। एके दीक्षित ने बताया कि एमए फ‌र्स्ट इयर के लिए ऑनलाइन फार्म भरे हुए कैंडिडेट्स का एडमिशन 15 जुलाई को दीक्षा भवन में 11 बजे से होगा। केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ओपी पांडेय ने बताया कि एमएससी केमिस्ट्री में भी 13 जुलाई से एडमिशन लिए जाएंगे।

पीजी के साथ बीबीए की भी हुई डेट डिक्लेयर

इंग्लिश डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो। नंदिता सिंह ने बताया कि एमए इंग्लिश के सभी कैटेगरी के छूटे कैंडिडेट्स के एडमिशन 13 जुलाई की सुबह 10 बजे से होगा। वहीं एमए मनोविज्ञान में एडमिशन लेने वाले सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के एडमिशन 13 जुलाई को मेरिट लिस्ट के अकॉर्डिग होंगे। डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के संयोजक प्रो। एके तिवारी ने बताया कि 13 जुलाई की सुबह 10 बजे से बीबीए फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन किए जाएंगे।

13 जुर्लाइ को सुबह 10 बजे से होगी काउंसिलिंग

कोर्स कट ऑफ

एमए उर्दू - 110 से 98 अंक ऑल ओबीसी कैटेगरी (13 जुलाई को )

एमए हिंदी - 128 अंक या उससे अधिक (छुटे हुए कैंडिडेट्स)

एमए राजनीति विज्ञान - 102 से 94 अंक प्राप्त किया हो (छुटे हुए कैंडिडेट्स)

एमएससी होम साइंस - 106 अंक या उससे अधिक (जनरल), 102 अंक या इससे अधिक (ओबीसी), 96 अंक या इससे अधिक (एससी)

Posted By: Inextlive