- पेट्रोल और डीजल के लिए पूरे दिन भटकते रहे गोरखपुराइट्स

-पेट्रोल के अभाव में लोग बाइक लेकर पैदल चलते नजर आए

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: सिटी के करीब दर्जन भर पेट्रोल पंप पर मंडे की सुबह से पेट्रोल और डीजल के लिए लोग भटकते रहे। लेकिन उन्हें कहीं पेट्रोल नहीं मिला। पेट्रोल के अभाव में लोग बाइक लेकर पैदल चलते नजर आए। पेट्रोल पंप ऑनर्स की मानें तो देवरिया के बैतालपुर डिपो से न तो डीजल आया और न ही पेट्रोल, जिसके चलते यह समस्या आई। वहीं बैतालपुर डिपो पर पेट्रोल और डीजल के रेक न आने से यह समस्या उत्पन्न हुई। जिसके चलते शहरवासियों के अलावा आसपास क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ी।

'पेट्रोल नहीं है का' लगा रखा था बोर्ड

मोहद्दीपुर रोड स्थित पांडेय पेट्रोल पंप पर सुबह से ही पेट्रोल के लिए लाइन में लगे लोगों को बिना पेट्रोल के ही वापस जाना पड़ा। पेट्रोल पंप पर पहुंचे कुछ लोगों ने सादा पेट्रोल की बजाय स्पीड पेट्रोल की भी डिमांड की। लेकिन उन्हें वह भी नहीं मिला। यही स्थिति सिर्फ पांडेय पेट्रोल पंप की नहीं सिटी के अधिकांश पेट्रोल पंप की थी। पांडेय पेट्रोल पंप के ऑनर संजय अग्रवाल ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की किल्लत सुबह के वक्त थी। लेकिन दोपहर बाद जैसे ही गाडि़यां आई, उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की सप्लाई शुरू कर दी गई।

सुबह कॉलेज जा रहा था। सोचा पेट्रोल भरा लूं, लेकिन पेट्रोल नहीं मिलने के कारण काफी दिक्कतें हुई। दूसरे पेट्रोल पंप भी पहुंचा तो वहां भी पेट्रोल नहीं मिला।

सुशील

सुबह पांडेय पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो वहां पहले से ही बोर्ड लगा रखा था कि पेट्रोल नहीं है। यही हाल धर्मशाला पेट्रोल पंप पर भी रहा। बहुत दिक्कत हुई।

विवेक

पेट्रोल और डीजल की सुबह के वक्त शॉर्टेज थी। लेकिन दोपहर तक स्थिति काबू में कर लिया गया।

सीपी खेतान, मंडल उपाध्यक्ष, यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन

Posted By: Inextlive