- गोरखपुर के साथ ही आजमगढ़ में भी कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

GORAKHPUR: जिले में पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूटपाट करने वाले गैंग के दो शातिर को गोला थाना की पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ लिया। उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी में सीसीटीवी फुटेज मददगार साबित हुई। पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके आधार पर पुलिस इनके पीछे लगी हुई थी। इस साल बदमाशों के इस गैंग ने पेट्रोल पंप पर लूट की पांच वारदातें की। इनमें दो गोला क्षेत्र और तीन आजमगढ़ जिले के जीयनपुर में हुई थी। 28 जुलाई को बदमाशों ने ककरही और 11 अगस्त को बारानगर में पेट्रोल पंप पर लूटपाट की थी।

गोला में लूटा तो फंस गए

जिले के कई इलाकों में बदमाशों ने पेट्रोल पंपों पर लूटपाट की थी लेकिन गोला एरिया के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम देकर वे बुरे फंस गए। बदमाश पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। पुलिस ने इसके सहारे एक बदमाश की पहचान आजमगढ़ जिले के रौनापार, काखभर निवासी रमेश पटेल के रूप में कर ली। इसके बाद टीम उसके पीछे लग गई। बुधवार को कुछ बदमाशों के सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली। भर्रोह पुलिया के पास पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक फरार हो गए लेकिन दूसरी बाइक पर सवार दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।

जीजा-साला करते थे लूट

पूछताछ में दोनों की पहचान शातिर बदमाशों के रूप में हुई। एक युवक रमेश पटेल निकला वहीं दूसरा देवरिया जिले के भलुअनी, फुलवरिया का पंकज सिंह था। रमेश ने पुलिस को बताया कि वह अपने साले वीरेंद्र और एक अन्य के साथ मिलकर पेट्रोल पंप पर लूटपाट करता था। गोरखपुर के साथ-साथ उन लोगों ने आजमगढ़ जिले में कई वारदातें की हैं। दोनों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई बाइक, तमंचा, कारतूस, आठ हजार नकदी, तीन आधार कार्ड और चार बैग बरामद हुए। लूट के आरोपी रमेश पटेल और पंकज के खिलाफ आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर में लूट, हत्या के प्रयास, आ‌र्म्स एक्ट, चोरी के करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। दोनों कई बार जेल भी जा चुके हैं।

बॉक्स

प्रेमिका से मिलने में पिटा, चोरी में गया जेल

रमेश के अनुसार पहले वह मजदूरी करता था। वर्ष 2006 में पहली बार जेल गया था। रात में वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसकी जमकर धुनाई की, चोर बताकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसे चोरी की कोशिश और अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार दिखाकर जेल भेज दिया। जेल से छूटने के बाद वह लूटपाट में लग गया। आजमगढ़ जिले से उसे देवरिया जेल शिफ्ट किया गया था। तब उसकी मुलाकात देवरिया के फुलवरिया निवासी पंकज सिंह से हुई। पंकज और अपने साले के साथ मिलकर उसने नया गैंग बना लिया। आजमगढ़ से लेकर गोरखपुर तक लूटपाट करता रहा।

बॉक्स

पांच हजार का इनाम

एसएसपी रामलाल वर्मा ने गुरुवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता कर लुटेरों के गैंग के पकड़े जाने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि लुटेरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पांच हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।

वर्जन

पेट्रोल पंप के लुटेरों को तलाशने में पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ी है। पहचान होने के बावजूद पुलिस उन तक नहीं पहुंच पा रही थी। एक टीम लगातार बदमाशों को ट्रैक कर रही थी।

- रामलाल वर्मा, एसएसपी

Posted By: Inextlive