- पांच हजार से ऊपर है आबादी फिर भी सुविधाओं का अभाव

- गंदगी और बिजली के तारों से रोज जूझते हैं पीपीगंज निवासी

PEPPEGANJ: पीपीगंज नगर पंचायत आजादी के बाद की नगर पंचायत है। इसे आदर्श नगर पंचायत का दर्जा?मिला हुआ है लेकिन इलाके के हालात ऐसे हैं कि आदर्श पंचायत मजाक लगता है। वार्ड नं। 11 सुभाष नगर, पीपीगंज का ऐसा वार्ड है जहां हर वक्त निवासियों पर खतरा मंडराता रहता है।

न बिजली मिली, न पानी

वार्ड नं। 11 में बिजली के तार खुले रहते हैं। रोड पर झूलते तार कब किसी राहगीर को अपनी चपेट में ले लें, कुछ कहा नहीं जा सकता। आबादी ज्यादा है और रास्ते संकरे जिसकी वजह से गाडि़यां रेंगते हुए चलती हैं। सफाई व्यवस्था का हाल तो अविकसित कस्बे से भी बदतर है। न स्वच्छ पेयजल की सुविधा है, न ही नालियां साफ हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद हालात नहीं बदले। ग्रामीणों ने केबल युक्त तार लगाने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यहां खुले तारों से कभी भी खतरा हो सकता है, इसे अविलम्ब बदल दिया जाए। पहले भी चेयरमैन और बिजली विभाग से शिकायत की जा चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

विक्रम प्रसाद, रहवासी

बार बार सभासद एवं सफाईकर्मियों से कहने पर कभी-कभार नालियों की सफाई की जाती है। नालियों की सफाई लगातार होती रहे जिससे मोहल्ले की व्यवस्था ठीक-ठाक बनी रहे।

विजय त्रिपाठी, रहवासी

घर के सामने की नाली कई महीनों से टूटी हुई है। सभासद एवं चेयरमैन से कई बार कहने पर भी नाली नहीं बनवाई गई। जल जमाव से कई प्रकार की बीमारियों का खतरा उत्पन्न हो जाता है।

अतहर हुसैन, कांग्रेस नेता

इंटरलॉकिंग से बनाई गई सड़कें टूट रही हैं। इन्हें फिर से गुणवत्ता परक बनाया जाए।

रामजतन, रिटायर्ड रेलकर्मी

Posted By: Inextlive