शाहपुर एरिया के शिवपुर शहबाजगंज में रात करीब 9 बजे 250 केवीए की ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आ गई. इससे पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई. आए दिन बिजली कटौती से परेशान लोगों का जब धैर्य जवाब दे गया तो इलाके के लोग सीधे शाहपुर उपकेंद्र पहुंच गए और हंगामा करने लगे. हालांकि बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंच कर ट्रांसफॉर्मर में आए फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुट गए लेकिन बार-बार फ्यूज उडऩे से लोगों का पारा चढ़ गया. इस दौरान बिजली कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रात के करीब एक बजे सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.


गोरखपुर (ब्यूरो).शाहपुर एरिया में आए दिन बिजली कटौती से लोग परेशान है। अभी पिछले दिन 8 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जलने से तीन दिन तक बिजली की आंख मिचौली से जुझते रहे। हालांकि तीन दिन बाद लोगों ने अभी राहत की सांस ले रहे थे कि अचानक शिवपुर शहबाजगंज स्थित 250 केवीए के ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई। चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर लोगों का गुस्सा आसमान पर चढ़ गया। वह बिजली अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर कॉल करने लगे लेकिन रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद 10-15 की संख्या में लोग शाहपुर उपकेंद्र पहुंच गए। लोगों के आक्रोश को देखते हुए कर्मचारी ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू किया। रात एक बजे बहाल हुई सप्लाई
ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज बार-बार उड़ जाने की वजह से बिजली कर्मचारी परेशान रहे। काफी प्रयास के बाद फॉल्ट को ठीक किया जा सका। रात करीब एक बजे सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शहबाजगंज के रहने वाले सुनील शुक्ला ने बताया कि आए दिन बिजली कटौती से काफी परेशानी होती है। बिजली का बिल समय-समय पर जमा करने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रही है। राकेश सिंह ने बताया कि गर्मी में बिजली कटौती सभी को बेहाल कर दिया है। सूचना देने के बाद कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता है और न ही मौके पर पहुंचते हैं। शाहपुर उपकेंद्र के एसडीओ अमन गुप्ता ने बताया कि फॉल्ट की सूचना मिलते ही मौके पर बिजली कर्मी पहुंचे और फॉल्ट को दुरुस्त कर सप्लाई बहाल कर दी है।

Posted By: Inextlive