तपिश भरी गर्मी और 44 डिग्री टेंप्रेचर लोगों के लिए परेशानी पैदा कर रहा है. गर्मी तो जो परेशान कर रही है वह तो अलग है साथ ही यह लोगों को बीमार भी बना रही है. जहां लोगों का पेट खराब हो रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।गर्मी की वजह से लोगों को बदहजमी, अपच, पेट दर्द और उल्टी-दस्त जैसी शिकायतें हो रही है। इसकी वजह से अस्पतालों की ओपीडी में लंबी लाइनें लगी हुई है। डेली नए मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। डॉक्टर्स भी गर्मी से लोगों को बचने की सलाह दे रहे हैं। बावजूद इसके मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक हफ्ते में हो रहे ठीक


गर्मी में इंफेक्शन के चांसेज बढ़ गए हैं। कभी बासी भोजन करने तो कभी लू लग जाने की वजह से पेट दर्द होने लगता है। बैक्टिरियल या वायरल इंफेक्शन होने से लोगों को ठीक होने में एक हफ्ते का समय आसानी से लग जा रहा है। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में अरविंद, रमेश, आरती और सुमन देवी पहुंची। इन सभी के पेट की समस्या थी। कईयों ने बताया कि तीन दिन से परेशानी हो रही है। घरेलू नुस्खों से फायदा नहीं होने पर अब डॉक्टर को दिखाने आए हैं। एक माह में ढाई गुना हुई ओपीडी

जिला अस्पताल की ओपीड में पेट के मरीजों की संख्या पिछले एक महीने की तुलना में ढाई गुना बढ़ गई है। पूर्व में जहां 10 से 15 मरीज आते थे। वर्तमान में यह आंकड़ा रोजाना 50 से 60 तक पहुंच गई है। इसमें से 25 से 30 मरीज इलाज के लिए अस्पताल के वार्ड में भर्ती किए जा रहे हैंबढ़ गई दवाओं की खपत जिला अस्पताल के फार्मासिस्ट के मुताबिक इस सीजन में पेट दर्द की दवाओं की खपत बढ़ गई है। डॉक्टर पर्चे पर पेट दर्द के साथ गैस, और एंटीबायोटिक दवाएं लिख रहे हैं। उधर वह एक हफ्ते की दवाएं देने के साथ गर्मी के बचने की सलाह भी दे रहे हैं। पेट खराब होने के कारण -फूड पॉइजनिंग-ज्यादा खाना या पीना -कुछ विशेष तरह का भोजन खाना घरेलू उपाय अदरक, पुदीना, मुलेठी, अलसी, पपीता, कच्चे केले, घर का बना हुआ भोजन, आरो वाटर, ओआरएस का घोल आदि का सेवन करें। गर्मी से बचने के लिए मरीजों को उचित सलाह दी जा रही है। बाहर की चीजों से परहेज करें। घर का बना हुआ भोजन करें। घर से बाहर निकले तो पानी की बोतल साल लेकर निकले। यदि ज्यादा परेशानी हो तो तत्काल डॉक्टर्स से परामर्श लें। - डॉ। बीके सुमन, सीनियर फिजिशियन, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive