Gorakhpur News : कूड़ा वाली गाड़ी टाइम से चलाओ, जाम में फंसे लोग कूड़े के बदबू से होते हैं परेशान
गोरखपुर (ब्यूरो)।इससे जो मुसीबत होती है, वह तो अलग, वहीं उससे आने वाली बदबू से सांस लेना भी दुश्वार होता है। पब्लिक का कहना है कि गाड़ी में खुले में कूड़ा ना ले जाएं, इसके साथ ही उसका एक समय सुबह का निश्चित किया जाना चाहिए। दोपहर 11 बजे ट्रक में लोड हो रहा था कूड़ासिविल लाइन एरिया में बुधवार को एक बड़ी ट्रक में कूड़ा लोड हो रहा था। यहां कूड़ाघर पर करीब 11:30 बजे ट्रक लगी हुई थी। जिसमें पहले करीब घंटो कूड़े का ढेर लादा गया। फिर सड़क पर बदबू के साथ ही कूड़ा फैलाते कूड़ा गाड़ी निकल गई। ये एक दिन की बात नहीं है, हर दिन ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। गाड़ी में नहीं रहता है नंबर
नगर निगम की ढेर सारी छोटी बड़ी गाडिय़ां सड़क पर फर्राटा भर रही हैं, लेकिन बहुत कम ही गाड़ी पर अभी तक नंबर लगा है। अधिकतर एक तरह दिखने वाली गाडिय़ां बिना नंबर के ही सड़क पर कूड़ा लेकर दौड़ती हैं। अगर कहीं हादसा होता है तब घटना करने वाली गाड़ी ढ़ूंढते रह जाएंगे। ट्रैफिक पुलिस ने कई बार इन गाडिय़ों को वार्निंग देकर छोड़ा है। एसपी ट्रैफिक ने लिखा पत्र
कूड़ा गाड़ी की टाइमिंग को लेकर एसपी ट्रैफिक डॉ। एमपी सिंह ने भी नगर निगम को पत्र लिखा है। पत्र लिखकर नगर निगम को चेताया है कि कूड़ा गाडिय़ों की एक टाइमिंग ऑफिस टाइम से अलग हो। साथ ही गाडिय़ों में नंबर भी लगवाने के लिए कहा है।सड़क पर आगे कहीं भी कूड़ा गाड़ी दिख जाती है तो मैं रूक जाता हूं। कई बार कूड़ा गाड़ी के पीछे फंसकर परेशान हुआ हूं। मेरा निवेदन है कि ऑफिस टाइम में कूड़ा गाड़ी सड़क पर न चलाएं।आदर्श कुमार पारिख, एचएन सिंह चौराहादिन के टाइम में अगर गलती से भी ऐसी गाड़ी सामने आ जाती है तो दिमाग खराब हो जाता है। एक तो बदबू इतनी आती है कि समझ में ही नहीं आता है कि गाड़ी चलाउं कि नाक बंद करूं।श्रृंखला उपाध्याय, तारामंडल