काट रहा बंदर, डांट रहे अफसर
- बांसगांव में दूसरे दिन भी मचाया उत्पात
- शिकायत के बावजूद नहीं पहुंची वन विभाग की टीम BANSGAON : वन विभाग की लाचारगी कहें या लापरवाही, कि वह बंदरों को पकड़ने के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठ पा रहे हैं। हालत यह है कि बंदरों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, लेकिन शिकायत करने पर अफसर बजाए प्रॉब्लम सॉल्व करने के उन्हें डांट कर भगा दे रहे हैं। सोमवार को बांसगांव एरिया में बंदर ने दूसरे दिन भी जमकर उत्पात मचाया। एक राहगीर को काटकर घायल कर दिया। बंदर के हमले से लोगों ने रास्ता बदलने के लिए मजबूर हैं। रोज राहगीर हो रहे हैं घायलबांसगांव एरिया के भटवली बाजार में एक पखवारे से बंदर ने आतंक मचा रहा है। रोजाना बंदर के हमले में कोई न कोई घायल हो रहा है। सोमवार को बड़हलगंज से भटवली बाजार रहे कृष्णभान को बंदर ने काटकर घायल कर दिया। लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी वन विभाग के कर्मचारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बंदर को पकड़ने के लिए अभी तक जाल नहीं लगाया गया। वहीं रविवार को भी बंदर ने ट्रैक्टर चालक पर हमला कर दिया था। इससे ट्रैक्टर पलट गया जिससे ड्राइवर घायल हो गया। बंदर के आतंक से परेशान लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। बावजूद इसके वन विभाग के लोग नहीं पहुंचे।