पोस्टऑफिस में नहीं हुआ काम तो किया प्रदर्शन
GOLA BAZAR: गोला स्थित उप डाकघर में शुक्रवार को लेन-देन का काम नहीं होने पर लोग भड़क उठे। इस संबंध में अभिकर्ताओं ने बीच-बचाव कराना चाहा लेकिन कर्मचारियों ने उनकी भी नहीं सुनी। इसके बाद पब्लिक के साथ मिलकर अभिकर्ताओं ने उपडाकघर के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। चार घंटे बाद कार्यवाहक पोस्टमास्टर को समस्याओं से सम्बन्धित पत्रक सौंपा। साथ ही सम्बन्धित पत्रक मंडलायुक्त, सदर सांसद और जिलाधिकारी के नाम प्रेषित किया।
लगी थी लंबी कतारउपडाकघर पर शुक्रवार को लोगों की भीड़ लगी थी। लोग धन निकालने व जमा करने के लिए लाइन लगाकर खड़े हो गए लेकिन इसी बीच कर्मचारियों ने कहा कि तकनीकी खराबी है। काम नहीं हो सकेगा। लोग गेट पर धरने पर बैठ गए। लोगों का कहना है कि लगातार कर्मचारी बहानेबाजी कर रहे हैं। लोगों ने पोस्टमास्टर कपिलमुनी को समस्याओं से सम्बन्धित पत्रक सौंपा। धरना देने वालों में श्रीनिवास दूबे, रमाशंकर, जितेन्द्र सिंह, देवानंद मिश्र, कमलेश मौर्य, सुनील कुमार, छेदी सिंह आदि शामिल रहे।
उपभोक्ता व अभिकर्ताओं की समस्या जायज है। सर्वर खराब है जिसे ठीक किया जा रहा है। कर्मचारियों की भी कमी है। स्थानांतरित कर कर्मचारी लाए जा रहे हैं। - देवव्रत तिवारी, एसएसपी, पोस्टऑफिस