- लोहिया गांव में 60 की जगह 10 ही शौचालय बनवाने का आरोप

CHARGAWAN: विकास खंड चरगांवा स्थित नाहरपुर गांव के लोगों ने बुधवार को डीएम ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। गांव वालों ने चरगावां के बीडीओ के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप रहा कि लोहिया गांव नाहरपुर में शौचालय निर्माण में व्यापक अनियमितता की गई है और उसमें बीडीओ की भी मिलीभगत है। गांव में 60 की जगह 10 ही शौचालय बनवाए गए हैं। साथ ही राशि का भुगतान भी लंबित है।

2015 में चयनित हुआ गांव

ग्रामीणों ने बताया कि 2015 में गांव का चयन लोहिया गांव के रूप में हुआ था। उसके बाद गांव में विकास योजनाओं पर काम शुरू हुआ। ग्रामीण विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि 2015 के लोहिया शौचालय का भुगतान आज नहीं किया गया। गांव निवासी राम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गांव में 60 शौचालय निर्माण दिखाया गया लेकिन 10 शौचालय ही बने हैं। शेष 50 शौचालय बिना बनाए ही उसके पैसे डकार लिए गए। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को मामले की जांच का आश्वासन दिया।

प्रदर्शन करने वालों में इस दौरान सुरेंद्र, विजय कुमार, राजेंद्र, राजाराम, सूर्यनाथ, सुग्रीव, जयप्रकाश, शंकर, गनेश, अभिराज, आनंद, श्रवण, ज्ञानचंद, हरिहर, तूलचंद, मुनका, जवाहिर, इंद्रजीत, राम मिलन, हरिशचंद्र आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive