Gorakhpur News: मोहनलालपुर में 150 घरों की नहीं बुझ रही है प्यास
गोरखपुर (ब्यूरो)। गर्मी से लोग बेहाल हैं। सुबह से लेकर रात तक पानी से ही हर एक काम होना है, लेकिन मोहनलालपुर में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। शिकायत के बाद इसकी हकीकत परखने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम मोहनलालपुर पहुंची। जहां पर मोहल्ले के लोगों ने टीम को पानी की समस्या से अवगत कराया। मौके पर जलकल के अधिकारी सौरभ सिंह से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने टैैंकर भेजने का भरोसा दिलाया। साथ ही वॉटर सप्लाई न होने की बात स्वीकार करते हुए इस समस्या के समाधान के रास्ते भी सुझाए। सौरभ सिंह ने बताया कि वॉटर लेवल नीचे चले जाने के कारण यह दिक्कत आई है, लेकिन इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैैंकर भेज दिया जाएगा। शिकायत करके थक चुके हैैं.
मोहनलालपुर निवासी श्रवण भारती, गुड्डू, श्रीराम निषाद, प्रेम नाथ मिश्रा, सत्य प्रकाश, अश्वनी श्रीवास्तव व हौसला राम ने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी की समस्या है। जलकल के जिम्मेदार अधिकारियों के पास शिकायत करके थक गए हैैं। स्थिति यह है कि दूसरे जगह से बाल्टी से पानी भर कर लाना पड़ रहा है, लेकिन यह कब तक चलेगा। जबकि वॉटर टैक्स के रूप में हम पैसा भी जमा करते हैैं। फिर भी यह समस्या बनी हुई है।
पिछले तीन चार दिन से पानी नहीं आने से दिक्कतें बढ़ गई हैैं। सप्लाई वॉटर से सारे काम होते हैैं, लेकिन जलकल के अधिकारियों को फोन करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सारे रूटीन वर्क डिस्टर्ब हो गए हैैं।किरण, गृहणीइतनी गर्मी में बिना पानी के कुछ भी नहीं हो सकता है। घर में पानी नहीं आने से दुर्गा मंदिर के पास स्थित नल से पानी ले आकर हाथ दर्द होने लगा है। चंचल, सीनियर सिटीजन पानी की समस्या को लेकर जूझ रहे हैैं, किचन में पानी की जरूरत पड़ती है, लेकिन पानी नहीं आने से दिक्कतें बढ़ गई हैैं। घर के सारे सदस्य परेशान हैैं। कई बार जलकल में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। टैैंकर तक की व्यवस्था नहीं की गई है।- संतोष मिश्रा, सीनियर सिटीजन मोहनलाल पुर एरिया में पानी की समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए एक टैैंकर रोजाना भेजा जाएगा। वॉटर सप्लाई की जो समस्या है, उसे दूर करने के लिए टेक्निकल कर्मचारियों को बुलाया गया है।- सौरभ सिंह, एई, जलकल विभाग