दशकों तक पिछड़ेपन का दंश झेलने वाले गोरखपुर के दक्षिणांचल में शानदार रोड कनेक्टिविटी एक्सप्रेसवे बायो फ्यूल प्लांट इंडस्ट्रियल टाउनशिप जैसी परियोजनाएं विकास की नई चमक बिखेर रही हैं. यह बातें सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहीं. वह गोला तहसील के भरौली में बाबू आरएन सिंह डायलिसिस सेंटर के लोकार्पण व स्मृतिशेष आरएन सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह में अपनी बातें रख रहे थे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम ने इससे जुडऩे को प्रेरित करते हुए कहा कि लिंक एक्सप्रेसवे के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर और धुरियापार इंडस्ट्रियल टाउनशिप से जुड़कर दक्षिणांचल के लोग अब गिरमिटिया मजदूर नहीं बल्कि उद्योगपति बनेंगे। सीएम ने भरौली के रामसखी रामनिवास शिक्षण संकुल परिसर में आयोजित समारोह में कहा कि गोरखपुर का दक्षिणांचल डबल इंजन सरकार में विकास के पथ पर बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। कहा कि जनता ने अच्छे जनप्रतिनिधि दिए तो विकास भी तेजी से हो रहा है। अब यहां के नौजवानों को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बेटियों को भी यहीं शिक्षा की व्यवस्था होगी। अभिभावकों को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं रहेगी और उनका जीवन और आसान होगा। आरएन सिंह ने मातृभूमि से कर्मभूमि तक यश कमाया


सीएम ने कहा कि जन्मभूमि स्वर्ग के समान होती है। उसके ऋण से कोई व्यक्ति ऋण नहीं हो सकता है। आरएन सिंह ने अपने जीवनकाल में अपने जन्मभूमि का ऋण चुकाने के लिए अनेक शिक्षण संस्थान, गरीबों के लिए पेंशन, जरूरतमंदों को सहायता और महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों की आवाज को बुलंद किया। उनके स्वर्गवासी होने के बाद उनके पुत्र ने उनकी याद में डायलिसिस सेंटर बनाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने जन्मस्थली से लेकर कर्मस्थली तक यश और वैभव कमाया।

चिल्लूपार विधायक ने सीएम मांग पत्र सौंपा इसके पहले विधायक राजेश त्रिपाठी ने सीएम का स्वागत किया तथा चिल्लूपार में विकास के लिए मांग पत्र सौंपा। बाबू आरएन सिंह के पुत्र संतोष सिंह ने अंगवस्त्र, भगवान राम की प्रतिमा व गदा भेंट किया। संचालन शिक्षिका डा। ऋचा पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, विधायक डॉ। विमलेश पासवान, गीता सिंह, संजू सिंह, नित्यानंद मिश्र, इन्द्र बहादुर वर्मा, शत्रुध्न कसौधन आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive